
बिजनेस डेस्क। कई कंपनियां बेहद थोड़े समय में निवेशकों को करोड़पति बनाने का दम रखती हैं, तो वहीं कंपनियां निवेशकों का नुकसान करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। ऐसी ही एक शेयर बाजार (Share Market) के आंकड़ों में भी देखने को मिल रही है। जिसका नाम है गोपाला पॉलिप्लास्ट (Gopala Polyplast Share price), जोकि शेयर बाजार में एचसीपीपीबीएल नाम से लिस्ट है। इस कंपनी ने अप्रैल से लेकर 19 अक्टूबर के बीच में 14 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था। उसके बाद से अब तक इस शेयर की कीमतें 50 फीसदी से ज्यादा कम हो चुकी हैं। इसका मतलब है कि एक शेयर पर 650 रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आंकड़ें नुकसान किस तरह से बयान कर रहे हैं।
200 दिनों में कराई जबरदस्त कमाई
पहले बात अच्छे दिनों की कर लेते हैं। अप्रैल से 19 अक्टूबर के दौरान कंपनी के शेयरों में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला था। अप्रैल में इसकी कीमत 9.10 रुपए प्रति शेयर थी, जोकि 19 अक्टूबर 2021 में अपने ऑलटाइम हाई 1286.95 रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में 14042 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यानी अगर किसी निवेशक ने 9.10 रुपए के हिसाब से 1000 शेयर खरीदें होंगे तो उसे सिर्फ 9100 रुपए ही खर्च करने पड़ें होंगे, जिनकी वैल्यू 19 अक्टूबर को 1286.95 रुपए के हिसाब से 12,86,950 रुपए हो गई होगी। इस हिसाब से कंपनी ने निवेशकों को बड़ा रिटर्न दिया है।
40 दिनों में 51 फीसदी कम हो गई वैल्यू
अपने ऑलटाइम हाई से कंपनी के शेयरों की वैल्यू में 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि 19 अक्टूबर को कंपनी का शेयर ऑलटाइम हाई 1286.95 रुपए प्रति शयर पर था जो आज 626.50 रुपए प्रति शेयर के साथ दिन के निचले स्तर पर चला। इसका मतलब है कि इस दौरान 660.45 रुपए की गिरावट आ चुकी है। अगर किसी के पास 1000 शेयर होंगे और 19 अक्टूबर को 1286.95 रुपए के हिसाब से 12,86,950 रुपए हो गई होगी। तो आज उनकी वैल्यू 6,60,450 रुपए कम होकर 6,26,500 रुपए रह गई है।
यह भी पढ़ें:- इतिहास रचने से करीब 1000 डॉलर पीछे हैं Ethereum, जानिए कितनी रफ्तार से भाग रही है Cryptocurrency
क्या रही आज की स्थिति
अगर बात की करें तो गोपाला पॉलिप्लास्ट के शेयर में आज करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में 671 रुपए प्रति शेयर हो गए हैं। जबकि आज कंपनी का शेयर 664.40 रुपए प्रति शेयर पर खुले थे, जो 689.70 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गए थे। एक दिन पहले कंपनी के शेयर 657.95 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए थे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News