ICICI Bank ने Fixed Deposit की ब्‍याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितनी होगी कमाई

Published : Dec 01, 2021, 02:38 PM ISTUpdated : Dec 01, 2021, 05:32 PM IST
ICICI Bank ने Fixed Deposit की ब्‍याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितनी होगी कमाई

सार

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) वरिष्ठ नागरिकों को आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) नामक एक विशेष सावधि जमा योजना भी प्रदान करता है।

बिजनेस डेस्‍क। आईसीआईसीआई बैंक ने सावधि जमा (ICICI Bank Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा (Fixed Deposit) की पेशकश करता है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 फीसदी से 5.50 फीसदी तक की ब्याज दर देता है। ये दरें 16 नवंबर 2021 से लागू हैं।

आम जनता के लिए आईसीआईसीआई बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें (2 करोड़ रुपए से कम)

टेन्‍योरब्‍याज दरें (फीसदी में)
7 दिन से 14 दिन2.50
15 दिन से 29 दिन2.50
30 दिन से 45 दिन3
46 दिन से 60 दिन3
61 दिन से 90 दिन3
91 दिन से 120 दिन3.5
121 दिन से 184 दिन3.5
185 दिन से 210 दिन4.40
211 दिन से 270 दिन4.40
271 दिन से 289 दिन4.40
290 दिन से 1 वर्ष से कम4.40
1 दिन से 389 दिन4.9
390 दिन से 18 महीने से कम4.9
18 महीने के दिन से 2 साल तक5
2 साल 1 दिन से 3 साल तक5.15
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 5.35
5 साल 1 दिन से 10 साल तक5.50


यह भी पढ़ें:- इतिहास रचने से करीब 1000 डॉलर पीछे हैं Ethereum, जानिए कितनी रफ्तार से भाग रही है Cryptocurrency

सीनियर सिटीजन को जार रहेगी राहत
सीनियर सिटीजन को अन्य की तुलना में 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक ब्याज दर मिलती रहेगी। ताजा संशोधन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.3 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी नामक एक विशेष सावधि जमा योजना भी प्रदान करता है। इस योजना के तहत, वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और 10 साल तक परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 0.30 फीसदी  प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन