HDFC Bank ने Fixed Deposit Interest Rate में किया बदलाव, आज से लागू होंगी नई दरें

एचडीएफसी बैंक आम जनता को 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर 2.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया है। 30 से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज दर 3 फीसदी होगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 5:53 AM IST

बिजनेस डेस्क। प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, कुछ टेन्योर पर 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई फिक्स्ड डिपोजिट दरें आज, 20 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एचडीएफसी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट की दरों में कितना बदलाव किया है।

एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक आम जनता को 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर 2.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया है। 30 से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज दर 3 फीसदी होगी। 91 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर एचडीएफसी बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। बैंक अब 6 महीने 1 दिन - 9 महीने और 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- FD Investors के लिए अच्छी खबर, इन तीन बैंकों ने Fixed Deposit पर ब्याज दर बढ़ाई

10 साल की एफडी पर ब्याज दरे
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक एक साल में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर 5.10 फीसदी देगा और इसकी एक साल की एक दिन से दो साल की एफडी पर भी उतनी ही ब्याज दर मिलेगी। दो साल, एक दिन से तीन साल, तीन साल, एक दिन से पांच साल और पांच साल, एक दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर लागू ब्याज दरें क्रमश: 5.20 फीसदी, 5.45 फीसदी और 5.60 फीसदी हैं।

यह भी पढ़ेंः- एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, एसबीआई की तुलना में कितनी बेहतर हैं दरें

एचडीएफसी बैंक की नई एफडी ब्याज दरें

7 - 14 दिन 2.50 फीसदी

15 - 29 दिन 2.50 फीसदी

30 - 45 दिन 3 फीसदी

61 - 90 दिन 3 फीसदी

91 दिन - 6 महीने 3.5 फीसदी

6 महीने 1 दिन - 9 महीने 4.4 फीसदी

9 महीने 1 दिन <1 वर्ष 4.40 फीसदी

1 साल - 5.10 फीसदी

1 साल 1 दिन - 2 साल 5.10 फीसदी

2 साल 1 दिन - 3 साल 5.20 फीसदी

3 साल 1 दिन- 5 साल 5.45 फीसदी

5 साल 1 दिन - 10 साल 5.60 फीसदी

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया