तिमाही ग्रोथ का रिकॉर्ड बना: जून तिमाही में 20.1% हुई, जो 1990 के बाद सबसे ज्यादा, मार्च में सिर्फ 1.6% थी

इस ग्रोथ की वजह लो बेस इफेक्ट है। आरबीआई ने जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 21.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 5:20 AM IST / Updated: Sep 01 2021, 10:57 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में जबर्दस्त ग्रोथ रही। जून तिमाही में देश की आर्थिक दर तेज उछाल के साथ 20.1% पर पहुंच गई। ये किसी भी तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड हाई ग्रोथ है। इससे पहले रॉयटर्स ने 41 इकोनॉमिस्ट पर एक पोल किया था, जिसके मुताबिक, पहले ही बता दिया गया था कि जून 2021 तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 20 फीसदी रह सकती है।

लो बेस इफेक्ट की वजह से ग्रोथ
इस ग्रोथ की वजह लो बेस इफेक्ट है। आरबीआई ने जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 21.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। एक्सपर्ट के मुताबिक, बेहतर तस्वीर के लिए हमें जीडीपी को तिमाही बेस पर देखना होगा। 

Latest Videos

पहली तिमाही में कुल GVA 30.1 लाख करोड़ रु रहा
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल GVA 30.1 लाख करोड़ रुपए रहा। ये पिछले साल के मुकाबले 18.8% ज्यादा है। GVA से अर्थव्यवस्था के कुल आउटपुट और इनकम का पता चलता है। 

सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (MoS Rajeev Chandrashekhar) ने तिमाही ग्रोथ रेट के रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की और मोदी सरकार का धन्यवाद किया।

 

1990 के बाद सबसे बड़ी ग्रोथ
मार्च 2021 में तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 1.6 प्रतिशत थी। 1990 से लेकर अबतक ये किसी भी तिमाही में सबसे बड़ी ग्रोथ है। 1990 से पहले ये आंकड़े उपलब्धन नहीं हैं।

ये भी पढ़ें...

1- तालिबान और ISIS-K में क्यों है दुश्मनी, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा?

2- तालिबान के जिस इंटरव्यू से रचा इतिहास, वह पूरा होते ही देश छोड़कर क्यों भागी ये पत्रकार?

3- Shocking: सबको लगा कि नहीं काटेगा, लेकिन 5 साल की लड़की ने ऐसा खाना खाया था कि सांप ने उसे चबा लिया

4- ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

5- खून से पूरी नदी लाल हो गई और उसमें मासूमो के जूते पड़े हैं...वायरल तस्वीर का सच क्या है?

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts