Infosys बनी 5 लाख करोड़ M-Cap वाली 5वीं कंपनी, शेयर में है कमाई का मौका

इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को बड़ी तेजी देखी गई। इसके बाद इन्फोसिस 5 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली पांचवीं कंपनी बन गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 9:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को बड़ी तेजी देखी गई। इसके बाद इन्फोसिस 5 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली पांचवीं कंपनी बन गई है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद आज इन्फोसिस का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसका शेयर करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 1186 रुपए के भाव पर पहुंच गया। इसके पहले बुधवार को शेयर 1137 रुपए पर बंद हुआ था। शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के साथ ही इन्फोसिस का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार चला गया। इन्फोसिस शेयर बाजार की ऐसी 5वीं कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर में आगे भी तेजी जारी रहेगी।

5 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पांचवीं कंपनी
इन्फोसिस आज शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों में पांचवीं कंपनी बन गई, जिसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ को पार कर चुका है। इन्फोसिस के शेयर में इस साल अब तक करीब 61 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, मार्च के लो से इसका भाव दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। बाजार में अभी आरआईएल (RIL) 15.5 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) हैं, जिनका मार्केट कैप 10.4 लाख करोड़ और 6.62 लाख करोड़ है। 

Latest Videos

इन्फोसिस के नतीजे
इन्फोसिस का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी बढ़कर 4845 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 24,570 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कांस्टेंट करंसी में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 2-3 फीसदी तक रिवाइज्ड किया है। यह पहले 0-2 फीसदी था। पूरे साल के ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस भी 21-24 फीसदी के मुकाबले 23-24 फीसदी तक बढ़ा है।

बड़ी डील हासिल की
दूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 315 करोड़ की नई डील हालिस की है। इन्फोसिस ने इस दौरान 100 मिलियन डॉलर बैंड में 5 नए क्लाइंट जोड़े हैं। इस कैटेगरी में अब इसके 30 क्लाइंट हो गए हैं। कंपनी ने 10 मिलियन डॉलर कैटे​गरी में 6 नए क्लाइंट जोड़े हैं और 1 मिलियन डॉलर में कुल 16 नए क्लाइंट जोड़े हैं। कुल एक्टिव क्लाइंट की संख्या बढ़कर सितंबर अंत तक 1,487 हो गई है। जून में इसके कुल क्लाइंट 1,458  थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts