9 महीने में एलआईसी ने बनाया 42,862 करोड़ रुपए का प्रोफिट,जानिए कैसे

दिसंबर 2021 को समाप्त 9 महीनों तक इक्विटी में कुल निवेश 9.85 ट्रिलियन रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 7.97 ट्रिलियन रुपए था। दिसंबर 2021 तक एलआईसी का एयूएम 40.1 लाख करोड़ रुपए था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2022 9:49 AM IST

बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्तीय वर्ष 2022 के पहले 9 महीनों में इंवेस्टमेंट सेल्स 42,862 करोड़ रुपए का प्रोफिट दर्ज किया है। यह जानकारी एलआईसी आईपीओ ऑफर के रिवाइज्ड ड्राफ्ट पेपर्स में देखने को मिली है। निवेश की बिक्री से लाभ, बड़े पैमाने पर इक्विटी संपत्ति, पहले से ही 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए एलआईसी द्वारा 46,187 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लाभ का 93 प्रतिशत था।

एलआईसी का एयूएम
1 अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 18-18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि दिसंबर तिमाही में दोनों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दिसंबर 2021 को समाप्त 9 महीनों तक इक्विटी में कुल निवेश 9.85 ट्रिलियन रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 7.97 ट्रिलियन रुपए था। दिसंबर 2021 तक एलआईसी का एयूएम 40.1 लाख करोड़ रुपए था। एलआईसी का एयूएम भारत में सभी निजी जीवन बीमा कंपनियों के कुल एयूएम से 3.2 गुना अधिक है।

Latest Videos

17 मई को लिस्ट होने की प्लानिंग
इससे पहले, फर्म ने कहा था कि उसका एंकर निवेश 2 मई को खुलेगा, जबकि आईपीओ सदस्यता के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। आवंटन का आधार 12 मई को होगा और शेयरों को 16 मई को डीमैट खाते में जमा किया जाएगा। फर्म 17 मई को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, जिसने बाजार की खराब स्थितियों के कारण अपने इश्यू के आकार का लगभग 60 फीसदी घटा दिया, ने पहले अपने मूल्य बैंड को 902-949 रुपये प्रति शेयर पर घोषित किया था।

यह भी पढ़ें

LIC IPO प्राइस, डेट, पॉलिसी होल्डर के लिए छूट, सरकार आज घोषणा करेगी

LIC IPO Press Meet: कम ऑफर साइज के बावजूद भारत में सबसे बड़ा होगा LIC IPO

LIC IPO डेट, प्राइस अनाउंस, 5 चीजें जो पॉलिसी होल्डर्स को पता होनी चाहिए

सरकार अगले एक साल में लांच नहीं करने जा रही है LIC FPO, यहां देखें पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts