आपको पता है- EPFO Amount से किया जा सकता है LIC Premium का पेमेंट, यहां जानें रूल

टैक्‍स एंड इंवेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट के अनुसार ईपीएफओ मेंबर एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए ईपीएफ अकाउंट में अपने रुपए का यूज कर सकता है। बशर्ते उसके पास एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम के कम से कम दो साल का ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) हो।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 9:59 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 04:22 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ मेंबर्स (EPFO Members), जिनके नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी पॉलिसी (LIC Premium) है, वे अपने जीवन बीमा पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अपने ईपीएफ अमाउंट (EPF Amount) का यूज कर सकते हैं। टैक्‍स एंड इंवेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट के अनुसार ईपीएफओ मेंबर एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए ईपीएफ अकाउंट में अपने रुपए का यूज कर सकता है। बशर्ते उसके पास एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम के कम से कम दो साल का ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) हो। जानकारों के अनुसार जिन ईपीएफओ कस्‍टमर की नौकरी छूट गई है या किसी दूसरी वजहों से फानेंश‍ियल स्‍ट्रेस में हैं, वो ईपीएफ अकाउंट से पॉलिसी रिन्‍युअल पेमेंट के साथ अपनी एलआईसी पॉलिसी जारी रखने के लिए इस ईपीएफओ सुविधा का का लाभ उठा सकते हैं।

फॉर्म 14 करना होता है सब्‍म‍िट
एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए ईपीएफओ मेंबर अपने ईपीएफ अमाउंट का यूज कैसे कर सकता है। इस बारे में ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और एमडी पंकज मथपाल के अनुसार ईपीएफओ मेंबर एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए अपने ईपीएफ अमाउंट का यूज कर सकता है। ईपीएफ अकाउंट से एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए, उन्हें ईपीएफओ में फॉर्म 14 सब्‍मिट करना होगा। हालांकि, इसे डिपॉजिट करते समय ईपीएफओ ऑफ‍िस में फॉर्म 14, ईपीएफ अकाउंट होल्‍डर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फॉर्म 14 जमा करते समय ईपीएफ बैलेंस एलआईसी प्रीमियम राशि का कम से कम दो साल के बराबर होना चाहिए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- ITR Filing: इन तरीकों से चेक कर सकते हैं Online Income Tax Refund

ये लोग उठा सकते हैं लाभ
ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के पंकज मथपाल ने कहा कि ईपीएफओ कस्‍टमर एलआईसी पॉलिसी खरीदते समय या एलआईसी प्रीमियम भुगतान के बाद के फेज में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए, यदि कोई ईपीएफ अकाउंट होल्‍डर कोविड -19 महामारी या किसी दूसरी वजह से फाइनेंश‍ियल स्‍ट्रेस में है, तो वह अभी भी अपने ईपीएफ अकाउंट्स से एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करके अपनी एलआईसी पॉलिसी को रिनुअल कर सकता है। उसे अपने नजदीकी ईपीएफओ ऑफ‍िस में फॉर्म 14 डिपॉजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें:- 2 रुपए के स्‍टॉक ने बना दिया करोड़पति, 19 साल में दि‍या 18 हजार फीसदी का रिटर्न

एलआईसी पॉलिसी रिनुअल रूल
टैक्‍स एंड इंवेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार एलआईसी अपने पॉलिसीहोल्‍डर को प्रीमियम के देर से भुगतान पर भी अपनी पॉलिसी को रिनुअल की परमीशन देता है। एलआईसी प्रीमियम रिनुअल रूल के अनुसार पॉलिसी रिनुअल डेट के 6 महीने के बाद पॉलिसी रिनुअल पर कोई लेट फाइन नहीं लगाया जाता है। पॉलिसी रिनुअल डेट के 6 महीने से 3 साल बाद एलआईसी पॉलिसी के रिनुअल पर, पॉलिसी प्रीमियम के अतिरिक्त कुछ लेट फाइन देना होगा। यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी रिनुअल डेट के 3 साल बाद अपनी पॉलिसी को रिनुअल करने में फेल होता है तो एलआईसी एलआईसी पॉलिसी निष्क्रिय हो जाती है। वो कहते ळैं कि किसी को अपने ईपीएफ अमाउंट का उपयोग एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए केवल अंतिम सॉल्‍युशन रूप में देखना चाहिए। यदि किसी मेंबर की एलआईसी पॉलिसी निष्क्रिय होने वाली है, उस स्थिति में वो ऐसा कर सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts