Budget 2022 : SBI, पोस्ट ऑफिस सहित कई बैंकों की FD ब्याज दरों में इजाफा, लॉक इन पीरियड हो सकता है कम

निवेशकों को बैंकों से मोहभंग होने के बाद सरकारी और प्रायवेट बैंको ने इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है।  SBI, Canara Bank, HDFC, ICICI  सहित कई बैंकों ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। देखें सरकारी और प्रायवेट बैंकों की ब्याज दरों में इस समय कितना अंतर है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 11:03 AM IST / Updated: Jan 23 2022, 04:38 PM IST

बिजनेस डेस्क। एसबीआई से लेकर एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक ने समेत कई बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है। ताकि आम निवेशकों का रुख एफडी की ओर बढ़ सके। वहीं सरकार भी टैक्‍स सेविंग एफडी के लॉक इन पीरियड को 5 साल से 3 करने की योजना पर काम कर रही है। लंबे समय से बैंकों की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गईं थी, कोरोनाकाल में इन दरों में भारी कमी कर दी गई थी। वहीं अब निवेशकों को बैंकों से मोहभंग होने के बाद सरकारी और प्रायवेट बैंको ने इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है। आगामी बजट में लॉक इन पीरियड में कमी की जा सकती है।देखें सरकारी और प्रायवेट बैंकों की ब्याज दरों में इस समय कितना अंतर है। 

एसबीआई में ब्याज दर
देश के सबसे बड़ें लेंडर एसबीआई (SBI) ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट  ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दर 1 साल से लेकर 2 साल तक की अवधि के साथ 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी है। ये FD अब 15 जनवरी, 2022 से 5.1 फीसदी (5 फीसदी से बढ़कर) अर्जित करेंगे। वरिष्ठ नागरिक 5.6 फीसदी (5.5 फीसदी से ऊपर) अर्जित करेंगे।

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में कई तरह की सेविंग्स स्कीम मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट, ये एक तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ही है। पोस्ट ऑफिस में एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम 1000 रुपए जमा करने होते हैं।  अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7% तक ब्याज देता है। 

5 साल के लिए निवेश मिलता है टैक्स छूट का लाभ
इस टाइम डिपॉजिट स्कीम और FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। इसके तहत 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर आप इनकम टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।

केनरा बैंक
केनरा बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए फ‍िक्‍स्‍ड डि‍पॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये दरें 17 जनवरी, 2021 से प्रभावी हो गई हैं। कैनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इसने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। आपको बता दें क‍ि हाल ही में कई बैंकों ने अपनी एफडी ब्‍याज दरों में इजाफा कर निवेशकों का अपनी ओर ध्‍यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।

कितना मिल रहा है ब्‍याज
वेबसाइट के मुताबिक, एक से दो साल की अवधि वाली एफडी अब 5 फीसदी का रिटर्न देगी। जबकि दो से तीन साल की अवधि वाले लोगों को 5.10 फीसदी, 3 साल और 5 साल से कम की एफडी पर 5.25 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा। 5 साल से 10 साल तक के कार्यकाल के साथ 5.25 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा। केनरा बैंक ने "1111 दिनों" की स्‍पेशल टर्म डिपॉजि‍ट स्‍कीम पर 0.10 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर दे रही है। जिससे आम जनता को 5.35 फीसदी का रिटर्न मिलेगा और सीनियर सिटीजंस को 5.85 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा।

प्रायेवट सेक्टर के बैंकों में ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक- देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 20 जनवरी से फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में बदलाव किया है। लेंडर ने 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की विभिन्न टेन्‍योर की FD ऑफर करता है। हाल ही में एसबीआई से लेकर एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है। ताकि आम निवेशकों का रुख एफडी की ओर बढ़ सके। वहीं सरकार भी टैक्‍स सेविंग एफडी के लॉक इन पीरियड को 5 साल से 3 करने की योजना पर काम कर रही है।

एफडी की ब्‍याज दरों में किया बदलाव
2 करोड़ से कम डिपॉजिट पर नए बदलाव के बाद आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों और 14 दिनों के बीच मेच्‍योरि‍टी के साथ एफडी पर पर 2.5 फीसदी की ब्याज दर, 30 दिनों और 45 दिनों से कम की FD के लिए 3 फीसदी और 91 दिनों और 120 दिनों से कम के बीच FD के लिए 3.5 फीसदी की ब्याज दर की ऑफर कर रहा है। 185 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए, प्राइवेट लेंडर 4.4 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 1 साल से 389 दिनों के लिए बैंक 5 फीसदी दे रहा है। 5 साल के लिए 1 दिन से 10 साल तक, यह 5.6 फीसदी की ब्याज दर की ऑफर कर रहा है।

सीनियर सिटीजंस को ज्‍यादा फायदा
आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को चुनिंदा परिपक्वता पर उच्च दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3 फीसदी से 6.35 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी।

एचडीएफसी ने भी किया है इजाफा
एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। ये दरें 12 जनवरी, 2021 से प्रभावी होंगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, उसने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में दो साल से ऊपर की मैच्‍योर अवधि में 5-10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वेबसाइट के अनुसार, अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की FD पर 5.2 फीसदी, 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4 फीसदी और 5 साल 1 दिन और 10 साल की FD पर 5.6 फीसदी रिटर्न मिलेगा।

आरबीएल और इंडसइंड बैंक
देश के दो प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक एक साल की एफडी पर सबसे ज्‍यादा रिटर्न दे रहे हैं। दोनों बैंक एक साल की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। अगर किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो एक साल में वो बढ़कर 1.06 लाख रुपए हो जाती है। इंडसइंड बैंक में आवश्यक न्यूनतम निवेश राश‍ि 10,000 रुपए है।

यस बैंक दे रहा है 5.75 फीसदी रिटर्न
वहीं दूसरी ओर यस बैंक तीसरा ऐसा बैंक जो एक साल की एफडी पर सबसे ज्‍यादा रिटर्न दे रहा है। यस बैंक एक साल की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी राशि एक साल में बढ़कर 1.05 लाख रुपए हो गई होगी। यस बैंक में न्‍यूनतम निवेश राश‍ि 10 हजार रुपए है।

डीसीबी बैंक दे रहा है साढ़े पांच फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज
डीसीबी बैंक भी एक साल की एफडी पर साढ़े पांच फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार डीसीबी बैंक एक साल की एफडी पर 5.55 फीसदी ब्याज दे रहा है। अगर कोई निवेशक एक साल के लिए एक‍ लाख रुपए का निवेश करता है तो उसकी वैल्‍यू बढ़कर 1.05 लाख रुपए हो जाएगी। अगर आप निवेशक बैंक की एफडी पर निवेश करना चाहहते हैं तो 10 हजार रुपए से शुरूआज कर सकते हैं।

बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक
बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी साढ़े पांच फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे रहे हैं। जबकि न्‍यूनतम निवेश राश‍ि भी आम लोगों की पहुंच में हैं। बैंकों की वेबसाइट के अनुसार एक साल की एफडी पर दोनों बैंक 5.52 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। अगर दोनों बैंकों में एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो एक साल के बाद आपकी राश‍ि 1.05 लाख रुपए हो जाएगी। बंधन बैंक में, आवश्यक न्यूनतम निवेश राश‍ि भी 1,000 रुपए है।
ये भी पढ़ें-
Budget 2022 : नई सामाजिक सुरक्षा योजना पर मंथन, इन लोगों के खातों में ट्रांसफर होगी रकम, मोदी
सरकार

Formula E कार रेसिंग के लिए भारत का ये शहर भी दौड़ में शामिल, Jaguar ने जताई उम्मीद
अभी बुक करें तो 4 साल बाद मिलेगी Toyota Land Cruiser, एसयूवी की खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
Budget 2022: आम निवेशकों को है आस, वित्‍त मंत्री करेंगी निवेश पर टैक्स छूट बढ़ाने का प्रयास

Read more Articles on
Share this article
click me!