Metro Brand Listing: करीब 13 फीसदी के नुकसान पर लिस्‍ट हुई जूता कंपनी, निवेशकों को हो चुका है इतना नुकसान

Metro Brand Listing के बाद कारोबारी स्‍तर के दौरान कंपनी का शेयर (Metro Brand Share Price) इश्यू प्राइस से करीब 15 फीसदी तक टूटा। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर इश्‍यू प्राइस (Metro Brand Issue Price) के मुकाबले करीब साढ़े चार फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्‍क। देश की सबसे बड़ी जूता बताने वाली कंपनि‍यों में से एक मैट्रो ब्रांड (Metro Brand Listing) आज बाजार में लिस्‍ट हो गई, लेकिन जिस धमाके की उम्‍मीद निवेशक लगा रहे थे, वो नहीं देखने को मिला। इश्‍यू प्राइस (Metro Brand Issue Price) से करीब 13 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुआ। जबकि 15 फीसदी की गिरावट के साथ निचले स्‍तर तक पहुंचा।  मौजूदा समय में कंपनी का शेयर ओपनिंग प्राइस से 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर मेट्रो ब्रांड किस लेवल पर कारोबार कर रहा है।

डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुआ मेट्रो ब्रांड
मेट्रो ब्रांड की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। 500 रुपए प्रत‍ि शेयर के इश्‍यू प्राइस से बाजार में उतरे मेट्रो ब्रांड की लिस्‍टिंग बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर करीब 13 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ 436 रुपए के साथ हुई। जिसके बाद वो करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ 426.10 रुपए के दिन निचले स्‍तर पर भी गया। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर इश्‍यू प्राइस से 2.60 फीसदी गिरावट के साथ या यूं कहें कि ओपनिंग प्राइस के मुकाबले 13 फीसदी की तेजी के साथ  487 रुपए प्रत‍ि शेयर पर कारोबार कर रहा है। कुछ ऐसा ही नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी देखने को मिल रहा है। एनएसई पर मेट्रो ब्रांड इश्‍यू प्राइस के मुकाबले 12.6 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ 437 रुपए पर देखने को मिला। जो मौजूदा समय में 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 488 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

निवेशकों को नुकसान
भले कही मेट्रो ब्रांड के शेयरों तमें रिकवरी देखने को मिल रही हो, लेकिन शुरूआती कारोबार में निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। अगर किसी ने मेट्रो ब्रांड में 10 लॉट यानी एक लॉट में 30 शेयर इसका मतलब है 300 शेयर में निवेश किया है तो उसकी वैल्‍यू 500 रुपए प्रत‍ि शेयर के हिसाब से 1.50 लाख रुपए होगी। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 426.10 रुपए के साथ लो लेवल पर भी गया। इस हिसाब से निवेशकों का 1.50 रुपए के निवेश की वैल्‍यू 1,27,830 रुपए रह गई। इसका मतलब है कि निवेशकों को 22170 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 22 Dec 2021: Crude Oil Price में उतार-चढ़ाव जारी, यहां Fuel Price रहे सेम

किस तरह का दिख रहा है बाजार
आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 289.90 अंकों की तेजी के साथ 56600 अंकों के पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 105 अंकों की तेजी के साथ 16876 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एक पहले बाजार में अच्‍छी तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन, श‍िबा इनु के अलावा इन कॉइन में मिल रही है जबरदस्‍त तेजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?