Upcoming IPO: 28 अप्रैल से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कमाई के एक नहीं कई मौके मिलने वाले हैं। दरअसल, इस हफ्ते 1 मेनबोर्ड इश्यू के अलावा 4 SME सेगमेंट के IPO खुलने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये सप्ताह शानदार रहने वाला है।
एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुल रहा है। निवेशक इसमें 30 अप्रैल तक बोलियां लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 304 से 321 रुपए के बीच है। वहीं लॉट साइज 46 शेयरों का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 2,981.06 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के कर्मचारियों को 30 रुपए डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसकी लिस्टिंग 6 मई को हो सकती है।
26
2- Iware Supplychain Services IPO
आईवेयर सप्लाई चेन सर्विसेज का आईपीओ भी सोमवार 28 अप्रैल को खुल रहा है। निवेशक इसमें 30 अप्रैल तक पैसा लगा सकेंगे। इसका इश्यू प्राइस 95 रुपए प्रति शेयर है। वहीं लॉट साइज 1200 शेयर्स का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 27.13 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग NSE-SME पर 6 मई को हो सकती है।
36
3- Arunaya Organics IPO
अरुणया ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का आईपीओ 29 अप्रैल को ओपन होगा। निवेशक इसमें 2 मई तक बोलियां लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 55 से 58 रुपए के बीच है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है। इसके जरिये कंपनी कुल 33.99 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इश्यू की लिस्टिंग NSE SME पर बुधवार 7 मई को होगी।
केनरिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा। निवेशक इसमें 6 मई तक बोलियां लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 25 रुपए प्रति शेयर रखा गया है, वहीं लॉट साइज 6000 शेयरों का है। कंपनी इस इश्यू के जरिये 8.75 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 9 मई को होगी।
56
5- Wagons Learning IPO
वेगन्स लर्निंग का आईपीओ 2 मई को ओपन होगा। निवेशक इसमें 6 मई तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 78 से 82 रुपए के बीच फिक्स किया है। लॉट साइज 1600 शेयरों का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 38.38 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसकी लिस्टिंग 9 मई को BSE SME पर होगी।
66
इस हफ्ते नहीं होगी कोई लिस्टिंग
बता दें कि लंबे समय से शेयर बाजार में कोई आईपीओ नहीं आया है। इसके चलते इस हफ्ते शेयर बाजार में एक भी इश्यू की लिस्टिंग नहीं है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News