यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र तक...सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

Published : May 18, 2024, 10:22 AM IST
bank holiday today

सार

रिजर्व बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर पहले ही बता दिया था कि लोकसभा चुनाव के जिस चरण में जहां भी वोटिंग होगी, वहां बैंक बंद रहेंगे। 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को है, ऐसे में देश के 49 शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

बिजनेस डेस्क : बैंक में अगर कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही कर लें, सोमवार तक के लिए न टालें, क्योंकि 20 मई को देशभर के 49 शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसमें यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र जैसे राज्यों के शहर शामिल हैं। दरअसल, सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के 5वें चरण की वोटिंग है। 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे। ऐसे में जिन-जिन शहरों में मतदान है, वहां बैंकों में कामकाज (Bank Holiday 20 May 2024) नहीं होगा। यहां उन शहरों की पूरी लिस्ट जहां बैंक 20 मई को बंद रहेंगे...

5वें चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश- 14

महाराष्ट्र- 13

पश्चिम बंगाल- 7

बिहार- 5

ओडिशा- 5

झारखंड- 3

जम्मू-कश्मीर-1

लद्दाख- 1

किन शहरों में डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश- लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलाल गंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा

महाराष्ट्र- कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर -मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर और भिवंडी .

पश्चिम बंगाल- हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, बनगांव, बैरकपुर,हुगली और आरामबाग.

बिहार- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर

ओडिशा- अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर और कंधमाल

झारखंड- हजारीबाग, चतरा और कोडरमा

जम्मू-कश्मीर- बारामूला

लद्दाख

बैंकों में किस हिसाब से छुट्टियां

बैंकों के लिए सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट तैयार होती है। RBI के अनुसार, सभी राज्यों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट दी गई है। छुट्टी के दिन लोग ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से भी अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

मई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

19 मई- रविवार

20 मई- लोकसभा 5वें चरण का मतदान

23 मई- बुद्ध पूर्णिमा

25 मई- चौथा शनिवार

26 मई- रविवार

इसे भी पढ़ें

घट गया इस स्टील कंपनी का मुनाफा, फिर भी निवेशकों को दे रही मोटा डिविडेंड

 

संभलकर भरें ITR फॉर्म, 10 गलतियां रोक देंगी रिफंड, लग सकता है जुर्माना

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें