15 अगस्त से जन्माष्टमी तक, जानें आपके शहर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

Published : Aug 11, 2025, 11:36 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 12:13 PM IST
bank holidays

सार

Bank Holidays 15-16 August : 15 अगस्त (इंडिपेंडेंस डे) और 16 अगस्त (जन्माष्टमी) पर कई राज्यों में बैंकिंग सर्विसेज बंद रहेंगी। छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग तारीखों पर हैं, इसलिए पहले अपने शहर का बैंक हॉलिडे कैलेंडर जरूर चेक कर लें।

Bank Holidays : शुक्रवार, 15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा और इसके बाद आएगी जन्माष्टमी की रौनक। लेकिन इस बीच बैंकिंग कामकाज पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि इन दोनों ही मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप इन दिनों किसी जरूरी बैंकिंग काम की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों का पूरा शेड्यूल जरूर देख लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां जानिए कब-कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक...

बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

तारीखदिनराज्य / शहरछुट्टी का कारण
15 अगस्तशुक्रवारपूरे भारत मेंइंडिपेंडेंस डे, पारसी न्यूज ईयर (Shahenshahi), जन्माष्टमी
16 अगस्तशनिवारअहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ, पटना, हैदराबाद, रायपुर, जम्मू, श्रीनगर, शिलांग समेत कई शहरजन्माष्टमी(श्रावण वद-8)
17 अगस्तरविवारपूरे भारत मेंवीकेंड ऑफ (रविवार)

इसे भी पढ़ें- इंडियन रेलवे की बड़ी राहत: इस ट्रेन की टिकट पर मिलेगी 20% तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

बैंक बंद होने पर क्या करें?

ऑनलाइन बैंकिंग: इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से लेन-देन जारी रख सकते हैं।

ATM और UPI: कैश निकासी और ट्रांजैक्शन सामान्य रूप से चलते रहेंगे।

NEFT/RTGS:  जिस दिन बैंक की छुट्टी रहती है, उस दिन प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है।

चेक क्लीयरेंस: नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत वीक वाले दिन क्लीयर नहीं होगा।

अगस्त 2025 में बाकी बड़े बैंक हॉलीडेज

19 अगस्त (मंगलवार): अगरतला (त्रिपुरा) में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन

23 अगस्त (शनिवार): पूरे भारत में चौथा शनिवार वीकेंड ऑफ

27 अगस्त (बुधवार): अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा आदि – गणेश चतुर्थी

28 अगस्त (गुरुवार): भुवनेश्वर, गोवा-गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन), नुआखाई

इसे भी पढ़ें-ICICI बैंक ने बढ़ाया मिनिमम बैलेंस, जानिए कितनी लगेगी पेनाल्टी और कैसे बचें?

बैंक हॉलीडे से पहले क्या करें?

  • जरूरी लेन-देन पहले से ही प्लान करें।
  • वीकेंड और फेस्टिवल के कारण लॉन्ग हॉलिडे में कैश और डिजिटल पेमेंट का बैकअप रखें।
  • चेक डिपॉजिट और लोन पेमेंट्स की डेट्स पर नजर रखें।
  • ये छुट्टियां अलग-अलग शहरों और राज्यों के लिए है, इसलिए अपने लोकल बैंक ब्रांच से स्टेट-वाइज हॉलीडे लिस्ट जरूर कंफर्म करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार