ICICI बैंक ने बढ़ाया मिनिमम बैलेंस, जानिए कितनी लगेगी पेनाल्टी और कैसे बचें?
ICICI Bank Minimum Balance Update 2025: ICICI बैंक ने अपने नियमित सेविंग्स अकाउंट्स के लिए मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) की लिमिट बढ़ा दी है। इस बदलाव का असर नए कस्टमर्स पर होगा, जो अगस्त 2025 के बाद अकाउंट खोलेंगे। जानिए नया नियम क्या हैं?

ICICI बैंक के नए मिनिमम बैलेंस नियम क्या हैं?
- मेट्रो और अर्बन एरिया में अब मिनिमम बैलेंस 50,000 रुपए रखना होगी, जो पहले सिर्फ 10,000 रुपए था।
- सेमी अर्बन की बात करें तो MAB अब 25,000 रुपए हो गई है।
- रूरल अकाउंट्स के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपए तय किया गया है।
- सैलरी अकाउंट्स पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
MAB का मतलब और कैलकुलेशन कैसे होता है?
MAB यानी मिनिमम एवरेज बैलेंस, उस महीने में आपके खाते में जो भी हर दिन का बैलेंस होता है, उसका औसत होता है। जैसे अगर आपके खाते में 30 दिन के महीने में रोज 50,000 रुपए रहे तो आपका MAB 50,000 रुपए होगा। अगर किसी दिन 15 लाख रुपए हो और बाकी दिन शून्य, तब भी MAB 50,000 रुपए ही होगा। पहले कई बैंक MAB को तिमाही आधार पर देखते थे, लेकिन अब यह मंथली आधार पर होता है, जिससे हर महीने बैलेंस बनाए रखना जरूरी हो गया है।
ICICI मिनिमम एवरेज बैलेंस नियम तोड़ने पर क्या होगा?
अगर आप तय मिनिमम एवरेज बैलेंस कम है या एमएबी में आप नियम के अनुसार बैलेंस नहीं रखते हैं, तो बैंक 6% शॉर्टफॉल या 500 रुपए, जो भी कम हो, तक का चार्ज लगाएगा। हालांकि, अगर आप पेंशनर हैं तो आपको इस चार्ज से छूट दी गई है। ICICI बैंक का यह कदम मुनाफे वाले कस्टमर्स पर ज्यादा फोकस करने और ऑपरेशनल खर्च में कटौती की स्ट्रैटजी को दिखा रहा है। 2015 के बाद पहली बार इतना बड़ा इजाफा हुआ है। इस बदलाव से बैंक का लक्षित सेगमेंट अमीर ग्राहकों की ओर शिफ्ट होता दिख रहा है, जबकि मास मार्केट ग्राहकों की संख्या पर असर पड़ सकता है।
ICICI बैंक के कैश ट्रांजैक्शन नियम क्या है?
- हर महीने सिर्फ 3 फ्री कैश डिपॉजिट या विथड्रॉल की इजाजत है।
- कुल कैश ट्रांजैक्शन 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन या वैल्यू लिमिट के बाद 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन या 3.5 रुपए प्रति 1,000 रुपए ट्रांजैक्शन, जो ज्यादा हो, चार्ज होगा।
- थर्ड पार्टी कैश डिपॉजिट या विथड्रॉल पर 25,000 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट है।
HDFC और ICICI बैंक में कौन ज्यादा सस्ता है?
HDFC बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस बढ़ाया है, लेकिन ICICI की तुलना में थोड़ा कम है। मेट्रो-शहरी ब्रांच में HDFC का MAB 10,000 रुपए या FD 1 लाख रुपए है। सेमी-अर्बन में 5,000 रुपए या FD 50,000 रुपए है। वहीं, ग्रामीण में 2,500 रुपए या FD 25,000 रुपए है। HDFC की पेनल्टी 6% शॉर्टफॉल या 600 रुपए तक होती है।
ICICI कस्टमर्स क्या करें?
- नया MAB नियम समझें और अपने खाते का बैलेंस बनाए रखें।
- अगर बैलेंस कम होने वाला है तो पेनल्टी से बचने के लिए सेविंग प्लान बनाएं।
- कैश ट्रांजैक्शन लिमिट का ध्यान रखें ताकि एक्स्ट्रा चार्ज न लगे।
- पेंशनर हैं तो पेनल्टी से छूट का फायदा उठाएं।
- नए अकाउंट खोलते समय बैंक की नई शर्तों को जरूर पढ़ें।