
Bank Holidays in December 2025: साल के आखिरी महीने दिसंबर में अगर आप भी बैंक का कोई ज़रूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की पूरी जानकारी होना जरूरी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2025 के लिए सार्वजनिक और राज्य-स्तरीय कई छुट्टियों की घोषणा की है, जिनके चलते अलग-अलग दिनों में बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां देखिए हॉलीडे की पूरी लिस्ट...
07 दिसंबर- रविवार
13 दिसंबर- शनिवार (सेकेंड सैटरडे)
14 दिसंबर- रविवार
21 दिसंबर- रविवार
27 दिसंबर- शनिवार (फोर्थ सैटरडे)
28 दिसंबर- रविवार
01 दिसंबर- राज्य स्थापना दिवस और स्वदेशी आस्था दिवस पर इटानगर और कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे।
03 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर के फेस्ट पर पणजी (गोवा) में बैंक बंद।
12 दिसंबर- पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग में सभी बैंक बंद।
18 दिसंबर- यू सोसो थम की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग में बैंक बंद।
19 दिसंबर- गोवा लिबरेशन डे पर पणजी में बैंक बंद।
20 और 22 दिसंबर- लोसूंग-नामसूंग के अवसर पर गंगटोक में सभी बैंक बंद।
24 दिसंबर- क्रिसमस की पूर्व संध्या (Christmas Eve) पर आइजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंक बंद।
25 दिसंबर- क्रिसमस (Christmas) के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद।
26 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर आइजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंक बंद।
27 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कोहिमा में बैंक बंद।
30 दिसंबर- यू किआंग नांगबाह की डेथ एनवर्सिरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद।
31 दिसंबर- नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve) और इमोइनु इराटपा पर आइजॉल और इम्फाल में बैंक बंद।
इसे भी पढ़ें- नए साल से पहले घर लेना है? जान लें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता होम लोन
इसे भी पढ़ें- Post Office Scheme 2025: बिना रिस्क 8% तक ब्याज देने वाली 5 बेस्ट स्कीम्स