सितंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कब-कब बंद रहेंगे Bank

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सितंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। सितंबर में त्योहारों और वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, अगले महीने यानी सितंबर में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें 6 दिन वीकेंड की छुट्टियों और दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंकों की छुट्टियां तय करता है। इससे बैंक के खाताधारकों को छुट्टियों के बारे में पहले से ही जानकारी हो और बैंक से जुड़े काम पहले ही निपटा लें।

सितंबर में है ये प्रमुख त्यौहार

Latest Videos

सितंबर के महीने में कई प्रमुख त्यौहार रहने वाले है। इसके चलते लगभग 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी, इन्द्रजात्रा, पंग-लाहब सोल जैसे प्रमुख त्यौहार भी है। वहीं, सितंबर में उल-नबी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह की जयंतियां भी है।

देखें सितंबर 2024 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  1. 1 सितंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  2. 4 सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के मौके पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
  3. 7 सितंबर को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
  4. 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  5. 14 सितंबर को दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  6. 15 सितंबर को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है।
  7. 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर लगभग सारे राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है।
  8. 17 सितंबर को इन्द्रजात्रा के अवसर पर सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 18 सितंबर को पंग लाहब सोल के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले है।
  10. 20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद उल नबी के बाद शुक्रवार को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले है।
  11. 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर केरल में बैंक बंद रहने वाले है।
  12. 22 सितंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  13. 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले है।
  14. 28 सितंबर को चौथा शनिवार है, तो देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  15. 29 सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहने वाले है।

बैंक बंद रहने पर ऐसे करें काम

अगर छुट्टी के दिन भी बैंक से जुड़ा कोई काम आ जाए तब आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपने काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड और एटीएम मदद से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं। साथ ही UPI की मदद से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

कितना अमीर और पावरफुल वो शख्स, जिसकी वजह से IndiGo का शेयर धड़ाम

ओवर सब्सक्राइब IPO देख ललचा रहा मन तो रुकिए, समझें अंदर का गेम

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts