बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, अगले महीने यानी सितंबर में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें 6 दिन वीकेंड की छुट्टियों और दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंकों की छुट्टियां तय करता है। इससे बैंक के खाताधारकों को छुट्टियों के बारे में पहले से ही जानकारी हो और बैंक से जुड़े काम पहले ही निपटा लें।
सितंबर में है ये प्रमुख त्यौहार
सितंबर के महीने में कई प्रमुख त्यौहार रहने वाले है। इसके चलते लगभग 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी, इन्द्रजात्रा, पंग-लाहब सोल जैसे प्रमुख त्यौहार भी है। वहीं, सितंबर में उल-नबी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह की जयंतियां भी है।
देखें सितंबर 2024 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
बैंक बंद रहने पर ऐसे करें काम
अगर छुट्टी के दिन भी बैंक से जुड़ा कोई काम आ जाए तब आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपने काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड और एटीएम मदद से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं। साथ ही UPI की मदद से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
कितना अमीर और पावरफुल वो शख्स, जिसकी वजह से IndiGo का शेयर धड़ाम
ओवर सब्सक्राइब IPO देख ललचा रहा मन तो रुकिए, समझें अंदर का गेम