बेंगलुरु: तकनीकी विशेषज्ञों ने आईटी कॉरिडोर से बनाई दूरी, मकान मालिकों ने शुरू किया किराये पर समझौता

बेंगलुरु में घर के किराये में बहुत अधिक वृद्धि होने के चलते आईटी पेशेवर आईटी कॉरिडोर से दूरी बनाने लगे हैं। इसके चलते अब मकान मालिकों ने किराये पर समझौता शुरू कर दिया है।

बेंगलुरु। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में पिछले दो साल में घर के किराये में बेतहाशा वृद्धि हुई। सबसे अधिक किराया आईटी कॉरिडोर के आसपास बढ़ा है। इसके चलते तकनीकी विशेषज्ञों ने आईटी कॉरिडोर से दूर शहर के बाहरी इलाकों की ओर जाना शुरू कर दिया है। यहां किराये किफायती हैं। आईटी कॉरिडोर में इसका असर दिखने लगा है। अब मकान मालिक किराये पर समझौता करने लगे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल-जून 2024 में उन्हें बेंगलुरु के किराये बाजार में कुछ मूल्य सुधार की उम्मीद है। क्योंकि किराये के घर की संख्या बढ़ रही है। ब्रोकरों का कहना है कि व्हाइटफील्ड जैसे आईटी उपनगरों में किराये में साल दर साल कम से कम 15-20 प्रतिशत की कमी आई है।

Latest Videos

सरजापुर के बाहरी इलाके में 38,000 रुपए प्रति महीने में मिला 3BHK फ्लैट

हाल ही में दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के सरजापुर में आईटी क्षेत्र में काम करने वाले एक दम्पति ने रहने के लिए सरजापुर से लगभग 5 किमी दूर बाहरी इलाके में जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "सरजापुर में 2BHK फ्लैट का किराया 35,000-40,000 रुपए से शुरू होता है। हमें बाहरी इलाके में करीब 38,000 रुपए प्रति महीने में 3BHK फ्लैट मिला है।

मकान मालिकों ने शुरू कर दी किराए में कटौती

एक साल पहले बेंगलुरु में मकान मालिक अपने जीवन की सबसे बड़ी उछाल पर थे। अब किराये के मकानों की मांग और आपूर्ति के बीच असंतुलन कम होने से कई मकान मालिकों ने कोरमंगला जैसे प्रमुख स्थानों पर भी किराए में 10,000-15,000 रुपए की कटौती शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- NPS: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पेंशन को लेकर मिलने वाली है एक बड़ी खुशखबरी

कोरमंगला में अपार्टमेंट के एक 3BHK फ्लैट का किराया 75,000 रुपए प्रति माह था। मकान मालिक को जब एक महीने से अधिक समय तक कोई किराएदार नहीं मिला तो उन्होंने किराया घटाकर 65,000 रुपए करने का फैसला किया। वहीं, व्हाइटफील्ड के बाहरी इलाके बुडिगेरे में मकान मालिकों ने हाल ही में 2BHK के लिए किराया 45,000 रुपए से घटाकर 35,000 रुपए कर दिया है।

यह भी पढ़ें- आलू,टमाटर-प्याज ही नहीं भिंडी-करेला, बैगन ने भी बिगाड़ा बजट, देखें रेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!