नेता-अभिनेता, विदेशी मेहमान...जानें अनंत अंबानी की शादी में कौन-कौन आ रहा?

Published : Jul 10, 2024, 06:35 PM IST
best photos from anant ambani radhika merchant pre wedding

सार

अनंत-राधिका की शादी के लिए मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट में बिजनेस, बॉलीवुड, हॉलीवुड, स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स हर सेक्टर के लोग शामिल हैं। कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे। 

बिजनेस डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। इस पल को यादगार बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने देश-दुनिया से तमाम VVIP गेस्ट को इनवाइट किया है। इस ग्रांड वेडिंग फंक्शन को तस्वीरों में कैद करने के लिए लॉस एंजिल्स से दुनिया के टॉप फोटोग्राफर और कैमरा पर्सन को भी बुलाया गया है। सभी मेहमानों के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रखा गया है। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले इस वेडिंग सेलिब्रेशन में जानिए कौन-कौन से दिग्गज अंबानी के मेहमान बनेंगे।

अनंत अंबानी की शादी में विदेशी गेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की गेस्ट लिस्ट में बिजनेस, बॉलीवुड, हॉलीवुड, स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज हर सेक्टर के लोग शामिल हैं। फुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी वाइफ विक्टोरिया बेकहम के साथ शादी में आ सकते हैं। कैनेडियन रैपर और सिंगर Drake, अमेरिकी सिंगर Lana Del Rey और Adele भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हो सकती हैं। अमेरिकी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन के मेकअप आर्टिस्ट, मारियो डेडिवानोविक, यूएस टिकटॉकर और कंटेंट क्रिएटर जूलिया चाफे के साथ हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन को भी इनवाइट किया गया है।

राजनीति से आएंगे ये दिग्गज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी में राजनीतिक जगत की कई हस्तियां भी पहुंच सकती हैं। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, ठाकरे फैमिली, सोनिया गांधी, बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। कई बड़े नेताओं को भी इस शादी का न्योता भेजा गया है, जिनके शामिल होने की उम्मीद है।

बॉलीवुड से आएंगे ये सेलिब्रिटीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी की गेस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर और विक्की कौशल जैसे कई सितारें शामिल हो सकते हैं। ये सभी पहले भी प्री-वेडिंग में नजर आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

शादी के बाद राधिका की 2 बुआ सास, जानें कौन हैं अंबानी के बहन-बहनोई

 

अंबानी खानदान की 5 परंपराएं, देश की हर एक महिला को होगा गर्व

 

 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी