एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने कीमतें बढ़ा दी है। अब सभी पेंट्स के दाम 0.7% से 1% तक बढ़ गए हैं। वहीं, बर्जर पेंट्स 1%, इंडिगो पेंट्स 3% और कन्साई नेरोलॉक 1% बढ़ गया है।
बिजनेस डेस्क : 24 घंटे के अंदर ही महंगाई ने तीन बड़े झटके दे दिए हैं। इंश्योरेंस, बिजली के बाद अब पेंट भी महंगा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने कीमतें बढ़ा दी है। अब सभी पेंट्स के दाम 0.7% से 1% तक बढ़ गए हैं। वहीं, बर्जर पेंट्स 1%, इंडिगो पेंट्स 3% और कन्साई नेरोलॉक 1% बढ़ गया है। इस खबर के बाद एशियन पेंट्स के शेयर 2% बढ़कर 3,000 रुपए के करीब पहुंच गए। बर्गर पेंट्स (Berger Paints) ने दाम बढ़ाने की पुष्टि भी कर दी है। कंपनी ने बताया कि नए दाम 22 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएंगे।
बिजली महंगी
इससे पहले कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (CESC) ने बिजली के दाम बढ़ाकर आम आदमी को झटका दिया था। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि बिजली के रेट्स 5.7 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। सीईएससी की ओर से बताया गया कि 2 जुलाई को FPPAS के हिसाब से 7.33 रुपए बिजली दर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहरों में सबसे कम थी। बता दें कि सीईएससी कोलकाता के अलावा चंडीगढ़ में पावर की सप्लाई करती है। 7 साल से कोई टैरिफ नहीं बढ़ाया गया था। जिसके बाद अब कंपनी ने बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लिया।
इंश्योरेंस भी महंगा
देश में इंश्योरेंस (Insurance) भी महंगा हो गया है। भारत की तीसरी सबसे बड़ा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) ने प्रीमियम महंगा करने का ऐलान किया। देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम में बढ़ोतरी की है, जो 10 परसेंट है। बता दें कि प्रीमियम में बढ़ोतरी सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए है। बाकी लोगों को पहले की तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी और प्रीमियम का लाभ मिलता रहेगा।
इसे भी पढ़ें
1 दिन का बच्चा भी बचा सकता है आपका Tax, जानें कैसे
Budget : ₹25,000 हो सकती है मिनिमम बेसिक सैलरी, जानें आपका कितना फायदा