आलू,टमाटर-प्याज ही नहीं भिंडी-करेला, बैगन ने भी बिगाड़ा बजट, देखें रेट्स

अचानक से बढ़े सब्जियों की कीमतों ने लोगों को महंगाई के आंसू रुला दिया है। सिर्फ आलू, प्याज और टमाटर ने ही नहीं कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इनमें बैगन, करेला, लौकी, अदरक, धनिया शामिल हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 9, 2024 10:25 AM IST / Updated: Jul 09 2024, 04:31 PM IST

बिजनेस डेस्क : सब्जियों के दामों ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पिछले 15-20 दिनों में आलू, टमाटर, प्याज ही नहीं करीब-करीब हर सब्जियों के भाव खूब बढ़ गए हैं। जहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो रुपए में मिल रहे हैं, तो वहीं कई सब्जियों के रेट्स दोगुने हो गए हैं। नींबू-बैगन ने भी हालत खराब कर दिया है। अचानक से बढ़े सब्जियों की कीमतों ने लोगों को महंगाई के आंसू रुला दिया है। ऐसे में जानिए देश में कहां किस दाम में हरी सब्जियां मिल रही हैं...

राजस्थान में सब्जियों के भाव प्रति किलोग्राम

Latest Videos

लहसुन- 200 से 250 रुपए

अदरक- 200 रुपए

ग्वार फली- 140 से 160 रुपए

नींबू- 140 से 150 रुपए

टमाटर- 120 रुपए

शिमला मिर्च- 80 से 100 रुपए

भिंडी- 80 से 100 रुपए

करेला- 60 से 80 रुपए

हरी मिर्च- 60 से 80 रुपए

लौकी- 50 से 60 रुपए

बैगन- 40 से 60 रुपए

आलू- 40 रुपए

चंडीगढ़ सब्जी की कीमत प्रति किलो

अदरक- 240 से 250 रुपए

लहसुन- 200 से 220 रुपए

मटर- 150 से 160 रुपए

गोभी- 100 से 120 रुपए

टमाटर- 80 से 85 रुपए

शिमला मिर्च- 75 से 80 रुपए

हरी मिर्च- 55 से 60 रुपए

बैंगन- 50 से 55 रुपए

प्याज- 45 से 50 रुपए

आलू- 40 से 50 रुपए

बिहार में सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम

धनिया पत्ता- 300 रुपए

अदरक- 200 रुपए

टमाटर- 80 से 100 रुपए

हरी मिर्च- 80 रुपए

भिंडी- 50 से 60 रुपए

करेला- 50 से 60 रुपए

परवल- 40 से 60 रुपए

नेनुआ (गिलकी)- 40 से 50 रुपए

प्याज- 45 से 50 रुपए

आलू- 40 से 50 रुपए

कद्दू- 40 से 50 रुपए

भोपाल में सब्जियों के रेट प्रति किलो

धनिया- 300 रुपए

हरी मिर्च- 200 रुपए

टमाटर- 100 रुपए

करेला 80 रुपए

शिमला मिर्च- 80 रुपए

लौकी- 40 से 60 रुपए

आलू- 40 से 50 रुपए

प्याज- 40 से 50 रुपए

ये भी पढ़ें

यूं ही महंगा नहीं हो रहा टमाटर, ये 6 चार्ज बढ़ा रहें कीमत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता