सार
अचानक से बढ़े सब्जियों की कीमतों ने लोगों को महंगाई के आंसू रुला दिया है। सिर्फ आलू, प्याज और टमाटर ने ही नहीं कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इनमें बैगन, करेला, लौकी, अदरक, धनिया शामिल हैं।
बिजनेस डेस्क : सब्जियों के दामों ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। पिछले 15-20 दिनों में आलू, टमाटर, प्याज ही नहीं करीब-करीब हर सब्जियों के भाव खूब बढ़ गए हैं। जहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो रुपए में मिल रहे हैं, तो वहीं कई सब्जियों के रेट्स दोगुने हो गए हैं। नींबू-बैगन ने भी हालत खराब कर दिया है। अचानक से बढ़े सब्जियों की कीमतों ने लोगों को महंगाई के आंसू रुला दिया है। ऐसे में जानिए देश में कहां किस दाम में हरी सब्जियां मिल रही हैं...
राजस्थान में सब्जियों के भाव प्रति किलोग्राम
लहसुन- 200 से 250 रुपए
अदरक- 200 रुपए
ग्वार फली- 140 से 160 रुपए
नींबू- 140 से 150 रुपए
टमाटर- 120 रुपए
शिमला मिर्च- 80 से 100 रुपए
भिंडी- 80 से 100 रुपए
करेला- 60 से 80 रुपए
हरी मिर्च- 60 से 80 रुपए
लौकी- 50 से 60 रुपए
बैगन- 40 से 60 रुपए
आलू- 40 रुपए
चंडीगढ़ सब्जी की कीमत प्रति किलो
अदरक- 240 से 250 रुपए
लहसुन- 200 से 220 रुपए
मटर- 150 से 160 रुपए
गोभी- 100 से 120 रुपए
टमाटर- 80 से 85 रुपए
शिमला मिर्च- 75 से 80 रुपए
हरी मिर्च- 55 से 60 रुपए
बैंगन- 50 से 55 रुपए
प्याज- 45 से 50 रुपए
आलू- 40 से 50 रुपए
बिहार में सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम
धनिया पत्ता- 300 रुपए
अदरक- 200 रुपए
टमाटर- 80 से 100 रुपए
हरी मिर्च- 80 रुपए
भिंडी- 50 से 60 रुपए
करेला- 50 से 60 रुपए
परवल- 40 से 60 रुपए
नेनुआ (गिलकी)- 40 से 50 रुपए
प्याज- 45 से 50 रुपए
आलू- 40 से 50 रुपए
कद्दू- 40 से 50 रुपए
भोपाल में सब्जियों के रेट प्रति किलो
धनिया- 300 रुपए
हरी मिर्च- 200 रुपए
टमाटर- 100 रुपए
करेला 80 रुपए
शिमला मिर्च- 80 रुपए
लौकी- 40 से 60 रुपए
आलू- 40 से 50 रुपए
प्याज- 40 से 50 रुपए
ये भी पढ़ें
यूं ही महंगा नहीं हो रहा टमाटर, ये 6 चार्ज बढ़ा रहें कीमत