फ्यूचर का रॉकस्टार है ये PSU Stock: ब्रोकरेज ने दिया Buy Alert

Published : May 24, 2025, 09:01 AM IST

Best PSU Stock to Buy: इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखे गए। शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स 769 अंक उछलकर 81,721 और निफ्टी 243 अंक बढ़कर 24,853 के लेवल पर बंद हुआ। पूरे वीक के दौरान सरकारी मेटल कंपनी NALCO ने ध्यान खींचा। ब्रोकरेज इस पर बुलिश हैं 

PREV
15
मेटल शेयर निवेशकों की नजरों में छाया

देश की मेटल इंडस्ट्री में एक नाम NALCO (नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड) इस समय निवेशकों की नजरों में छाया हुआ है। सरकारी नवरत्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल ये PSU न सिर्फ देश की जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है।

25
NALCO ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड,अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा

FY25 में कंपनी ने इतिहास रच दिया है। अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा कमाया है। कंपनी का Net Profit- ₹5325 करोड़ (158% की शानदार छलांग), Q4 Profit- ₹2078 करोड़ (साल-दर-साल 105% की बढ़त), EBITDA (Q4)- ₹2880 करोड़ (141% की बढ़त), EBITDA (FY25)- ₹7922 करोड़ (153% की ग्रोथ), Revenue (Q4)- ₹5228 करोड़ (46% की उछाल) और Revenue (FY25)- ₹1662 करोड़ (27% की बढ़त) रहा है। यह परफॉर्मेंस दिखाती है कि NALCO अब सिर्फ एक सरकारी कंपनी नहीं, बल्कि एक तेजी से बढ़ती प्रॉफिट मशीन बन चुकी है।

35
NALCO Share पर क्यों फिदा हुए ब्रोकरेज फर्म

ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि Alumina की ग्लोबल कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। इसके अलावा कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है। Captive Coal Mining से कॉस्ट कंट्रोल में मदद मिलेगी। Employee Cost में कटौती से मार्जिन बेहतर होंगे। वहीं, कंपनी के पास ₹5760 करोड़ कैश रिजर्व है, जो उसकी मार्केट वैल्यू का 17% हिस्सा है यानी बैलेंस शीट काफी मजबूत है।

45
NALCO Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 मई को नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड यानी नाल्को का शेयर हल्की गिरावट में रहा। ये शेयर 0.51% की गिरावट के साथ 184 रुपए पर बंद हुआ।

55
NALCO Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने नाल्को के शेयर का नया टारगेट प्राइस ₹265 बताया है, जो करंट प्राइस से करीब 44% तक ज्यादा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल ₹263 और 52 वीक लो ₹140 है। ब्रोकरेज ने FY27 के EV/EBITDA के 6x मल्टीपल पर ये टारगेट फिक्स किया है। यानी निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया रिटर्न मिल सकता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories