छोटा पैकेट, बड़ा धमाका: ₹28 वाला स्टॉक बना FII का फेवरेट, क्या हैं सिग्नल?

Published : May 23, 2025, 02:58 PM IST

Textile Stock : शुक्रवार, 23 मई को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल है। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी बनी है। IT, इंश्योरेंस, बैंकिंग स्टॉक्स रफ्तार पकड़े हुए हैं। इस बीच एक टेक्सटाइल कंपनी का शेयर निवेशकों की फोकस में है। जिसकी कीमत सिर्फ 28 रु है। 

PREV
15
टेक्सटाइल स्टॉक पर फोकस

शुक्रवार, 23 मई को शेयर बाजार में खरीदारी का जबरदस्त माहौल देखने को मिला। आईटी, इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी आई। सेंसेक्स-निफ्टी भागते नजर आए। इस बीच टेक्सटाइल सेक्टर का एक सस्ता स्टॉक निवेशकों की फोकस में रहा। ये स्टॉक Vishal Fabrics Ltd का है। इसमें कोई तेज मूवमेंट नजर नहीं आया लेकिन इसके मजबूत नतीजे और FII की दिलचस्पी ने इसे निवेशकों की नजर में ला दिया।

25
Vishal Fabrics Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Vishal Fabrics का शेयर 28.45 रुपए के लेवल पर कारोबार करता रहा। हालांकि, बाद में इसमें 1% से ज्यादा का करेक्शन भी आया और दोपहर 3 बजे तक शेयर 28.25 रुपए पर पहुंच गया।

35
Vishal Fabrics Share High/Low

विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड कंपनी का स्टॉक अभी अपने हाई लेवल से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 42.88 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 18.00 रुपए है। अपने लो लेवल से शेयर करीब 60% तक उछल चुका है।

45
Vishal Fabrics Ltd: शानदार रिजल्ट्स ने खींचा ध्यान

विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड ने मार्च 2025 में खत्म तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं। FY25 में कंपनी की कुल आय 5% बढ़कर 1,521.43 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल 1,451.29 करोड़ रुपए थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 23.84 करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 21.13 करोड़ था। कंपनी इस ग्रोथ का श्रेय अपनी ऑपरेशनल क्वालिटी, स्मार्ट बिजनेस स्ट्रैटेजी, और डिजिटल इनोवेशन को देती है, जिसकी बदौलत उसने भारत ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत की है।

55
Vishal Fabrics: FII ने 50 लाख शेयर खरीदे

विशाल फैब्रिक्स देश की सबसे बड़ी डेनिम फैब्रिक कंपनियों में से एक है, जिसकी सालाना क्षमता 100 मिलियन मीटर से ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप अब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अप्रैल 2025 में FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने इसमें 50 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.61% कर दी। प्रमोटर्स के पास अब भी 67.30% हिस्सा है, जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी 27.09% है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories