Short Term Stocks to Buy : गुरुवार को शेयर बाजार में ब़ड़ी गिरावट आई। कई स्टॉक्स लाल निशान पर आ गए हैं। अगर आप पोजिशनल ट्रेडर हैं और अगले 15 दिनों के लिए स्टॉक्स ढूंढ़ रहे हैं, तो 5 शेयर आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है। देखें लिस्ट और टारगेट...
कोचिन शिपयार्ड का शेयर मौजूदा लेवल पर 1,899.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और एक्सपर्ट मानते हैं कि इसमें और तेजी की पूरी गुंजाइश है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,030 रुपए दिया है। इस पर 1,830 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
25
2. Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target
गुरुवार को बाजार में गिरावट के बावजूद डिफेंस सेगमेंट का दमदार खिलाड़ी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल है। दोपहर 3 बजे तक शेयर 2.15% की तेजी के साथ 3,484.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने डिफेंस सेक्टर में मजबूत ऑर्डर बुक देखते हुए टारगेट प्राइस 3,770 रुपए दिया है। इस पर 3,390 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
35
3. Bharat Electronics Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पर 15 दिनों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 402 रुपए दिया है। इस पर 344 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 382.60 रुपए पर है, जो 52 वीक हाई से थोड़ा नीचे है। डिफेंस डील्स के चलते ट्रैक पर लौट सकता है।
एक्सिस डायरेक्ट ने डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 18,040 रुपए दिया है। इस पर 16,420 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। अभी शेयर लो से दोगुना भाग चुका है, लेकिन अभी भी इसमें अपसाइड बाकी है। इसकी मौजूदा प्राइस 15,169 रुपए है।
55
5. Amber Enterprises Share Price Target
AC बनाने वाली कंपनी मुनाफा बना सकती है। एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 6,836 रुपए दिया है। इस पर 6,260 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। समर सीजन और इलेक्ट्रॉनिक डिमांड इसका फायदा उठा सकती है। अभी शेयर 6,538 रुपए पर है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।