बिजनेस डेस्क। हैवी इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 9 जनवरी, 2025 को स्टॉक 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 216.38 रुपए पर क्लोज हुआ। इस शेयर ने निवेशकों को पिछले दो साल में करीब 170% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में निवेश के लिए क्या ये शेयर अभी और निचले लेवल पर मिल सकता है? जानते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्निकली BHEL के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी RSI अभी 37.4 है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि स्टॉक फिलहाल न तो ओवरबॉट जोन में है और ना ही ओवरसोल्ड। वहीं, मशहूर ब्रोकरेज फर्म JMM फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 371 रुपये कर दिया है। इसके पीछे उसका कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और मार्जिन में सुधार को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्टॉक में अब और ज्यादा गिरावट की गुंजाइश कम ही है।
हर शेयर पर 10 रुपए डिविडेंड, आपके पास है TATA ग्रुप का ये Stock तो बल्ले-बल्ले
PL कैपिटल के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कुथुपलक्कल के मुताबिक, पिछले एक महीने से BHEL के शेयरों में गिरावट घटी है। ऐसे में आने वाले समय में इसके शेयर में सुधार होने की उम्मीद नजर आ रही है। 9 जनवरी को शुरुआती कारोबार में कुल मिलाकर कंपनी के 0.53 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका टर्नओवर 1.18 करोड़ रुपये था। भेल के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 335.35 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 195.60 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 75,344 करोड़ रुपए है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
'बीवी को निहारने से नहीं चलेगा काम...90 घंटे ऑफिस में बिताओ, छोड़ो आराम'
हर 1 शेयर पर कूटेंगे 195 रुपए, छप्परफाड़ कमाई कराने तैयार है ये Stock