Child Aadhar Card : घर बैठे फ्री में बनवाएं बच्चों का आधार कार्ड, जानें प्रॉसेस

5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नजदीकी आधार सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं। इस कार्ड को ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा हॉस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट का भी यूज कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 16, 2024 5:39 AM IST

बिजनेस डेस्क : 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड अब घर बैठे बनवा सकते हैं। राजस्थान में बच्चों का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डाक विभाग ने पहल की है। जिसमें परिजनों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें ऑनलाइन नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी। इसके बाद डाक विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए आपके घर आएगी। आप चाहें तो ऑफलाइन भी डाकपाल को इसकी जानकारी दे सकते हैं। सबसे बड़ी बात की यह पूरी तरह मुफ्त होगा। आइए जानते हैं देश के बाकी राज्यों और शहरों में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है...

बच्चों का आधार क्यों जरूरी

Latest Videos

आधार कार्ड एक आईडी प्रूफ है। बच्चों के स्कूल में एडमिशन से लेकर हॉस्पिटल में एडमिट करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा देती है। इस आधार को ब्लू आधार कार्ड भी कहते हैं. ब्लू कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए पैरेंट्स का आधार कार्ड की पर्याप्त है। यह कार्ड पूरी तरह मुफ्त है।

बच्चों का आधार कार्ड कहां बनता है

5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नजदीकी आधार सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं। इस कार्ड को ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा हॉस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट का भी यूज कर सकते हैं।

बर्थ सर्टिफिकेट न होने पर बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनेगा

अगर आपके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्‍म प्रमाण पत्र नहीं है तो हास्पिटल डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट या स्‍कूल आईडी कार्ड काफी है। इसके अलावा पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड से लिंक करके भी बनवा सकते हैं। इसके लिए मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे वैलिड आईडी प्रूफ होने चाहिए।

क्या बच्चों का आधार कार्ड रेन्यूअल होता है

बच्चे की 5 साल की उम्र पूरी होने के बाद 5 से 15 साल तक आधार कार्ड में उनका रेटिना स्कैन, बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करना पड़ता है। इसके बाद ये आधार बाकी आधार कार्ड की तरह ही हो जाता है।

घर बैठे बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की प्रॉसेस

बच्चे का आधार कार्ड कितने दिनों में आता है

बच्चे के आधार कार्ड की पूरी प्रॉसेस कंप्लीट होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 60 दिनों बाद एक मैसेज आएगा। एनरोलमेंट प्रॉसेस के 90 दिनों में बाल आधार घर भेज दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें

2000 पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 5 साल में 667 गुना कर दिया पैसा

 

इन 5 स्टॉक्स पर लट्टू हैं एक्सपर्ट, जानें कब और कैसे लगाएं दांव

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma