बजट 2023: इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और ऑटो क्षेत्र को बड़ी उम्मीद, मिल सकती है राहत

बजट 2023-24 से इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और ऑटो क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार ऐसे उपाए करेगी जिससे ग्रामीण खपत को बढ़ावा मिले।

 

Contributor Asianet | Published : Feb 1, 2023 4:41 AM IST / Updated: Feb 01 2023, 10:24 AM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) थोड़ी देर में बजट (Budget 2023) पेश करने वाली हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और ऑटो क्षेत्र को बजट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार से बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार ऐसे उपाए करेगी जिससे ग्रामीण खपत को बढ़ावा मिले। इसके साथ ही मध्यम वर्ग के लिए टैक्स के नियमों को भी सरल बनाए जाने की उम्मीद है।

इक्विटी मार्केट को खुशी देने वाली खास बातें

Latest Videos

1. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL): पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड लीड करता है। बाजार में इसकी हिस्सेदारी 43% है। अगले कुछ वर्षों में इनकी योजना यूवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेगमेंट में खोई हुई बाजार हिस्सेदारी को फिर से हासिल करना है। इसके लिए कंपनी कई गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड CNG और हाइब्रिड सेगमेंट में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर काम कर रही है।

2. एशियन पेंट्स: एशियन पेंट्स पेंट्स में मार्केट लीडर है। बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च करने से कंपनी ने तेज ग्रोथ किया है। यह कंपनी वॉटरप्रूफिंग, वुड पॉलिश और प्राइमर जैसे सेगमेंट पर भी ध्यान दे रही है। इससे कंपनी ने पेंट बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा किया है।

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल): एफएमसीजी सेक्टर में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड लीडर है। यह कंपनी अपने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, इनोवेशन टेक्नीक और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में सुधार के कारण अपने नेतृत्व की स्थिति को जारी रखेगा।

4. पीएलआई योजनाएं: केंद्र सरकार ने कई पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजनाओं की घोषणा की थी। इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दिया गया है। उम्मीदें हैं कि इन पीएलआई योजनाओं का दायरा विस्तृत किया जाएगा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे अधिक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। स्वच्छ ऊर्जा को हाल के दिनों में बहुत अधिक जोर दिया गया है।

5. इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड (आईटीसी): इस बार बजट में सिगरेट टैक्स में बढ़ोतरी की संभावना है। तीन साल पहले सिगरेट टैक्स में वृद्धि की गई थी। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि इस साल कानूनी सिगरेट की मात्रा में सुधार हुआ है। खपत के अधिकांश अन्य हिस्सों में पिछले तीन वर्षों में तेज मुद्रास्फीति देखी गई है। उपभोक्ता सिगरेट कर में मामूली वृद्धि (12 प्रतिशत से कम) को स्वीकार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Budget 2023: जानिए बजट को लेकर कौन क्या कहता है, मिनिस्टर बोले- ये सबकी उम्मीद पर खरा उतरेगा

6. टाटा मोटर्स: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा था कि उसने 2021 में किए गए समझौते के तहत टीपीजी राइज क्लाइमेट से 3,750 करोड़ रुपए की दूसरी और अंतिम किश्त जुटाई है। अक्टूबर 2021 में टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि वह अपने यात्री इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में 1 अरब डॉलर जुटाएगी।

यह भी पढ़ें- BUDGET 2023: रेलवे को बजट से क्या उम्मीद? सरकार इन पुराने पर प्रोजेक्ट पर कर सकती है फोकस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts