अंबानी, रतन टाटा, अजीम प्रेमजी नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बड़े दानवीर, दान किए इतने लाख करोड़

दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी और दानवीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारतीय विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) हैं। परोपकार के लिए उन्होंने करीब 22 अरब डॉलर की संपत्ति दान दे दी है।

बिजनेस डेस्क : अगर आपसे पूछा जाए कि पिछले 100 साल में दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कौन हैं तो आप सोचेंगे अंबानी, रतन टाटा, अजीज प्रेमजी, वॉरेन बफे, बिल गेट्स या एलन मस्क जैसे खरबपति लेकिन आपको बता दें इनमें से कोई भी इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर नहीं है। दुनिया में सबसे बड़े दानवीर का जब भी नाम आता है तो पहला नाम टाटा ग्रुप (Tata Group) के संस्‍थापक जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) का आता है। जमशेदजी टाटा पिछले 100 साल में 102 अरब डॉलर का दान देकर सबसे बड़े परोपकारी बने हैं। साल 2021 में आई हुरुन रिसर्च (Hurun Research) पोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन (EdelGive Foundation) की रिपोर्ट में दान देने वाले टॉप 50 में जमशेदजी टाटा पहले नंबर पर हैं।

सबसे बड़े दानवीर ने कितनी संपत्ति दान की

Latest Videos

टाटा ग्रुप जो कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाता है उसके संस्थापक जमशेदजी टाटा का जन्म गुजरात के नवसारी में 1839 में हुआ था। साल 1904 में ही उनका निधन हो गया था। उन्हें भारतीय उद्योग का जनक भी कहा जाता है। एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में उन्होंने सबसे ज्यादा दान किया। साल 1892 में उनके परोपकार करने की शुरुआत हो गई थी। तब उन्होंने पहली बार हायर एजुकेशन के लिए JN Tata Endowment ट्रस्ट की स्थापना की। Hurun रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन की लिस्ट में बताया गया है कि भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा ने एक सदी में 102 अरब डॉलर यानी 8,29,734 लाख करोड़ रुपए दान कर दिए।

दुनिया के सबसे बड़े दूसरे दानवीर भी भारतीय

हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन की इस लिस्ट में दूसरे सबसे बड़े दानवारी और परोपकारी विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) हैं। परोपकार के लिए उन्होंने करीब 22 अरब डॉलर की अपनी पूरी संपत्ति ही दान दे दी है.

सबसे बड़े दानवीरों में इनका भी नाम

दुनिया के टॉप- 50 दानवीरों में 74.6 अरब डॉलर दान करने वाले बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा, 37.4 अरब डॉलर दान करने वाले वॉरेन बफेट, 34.8 अरब डॉलर देने वाले जॉर्ज सोरोस और 26.8 अरब डॉलर का दान देने वाले जॉन डी रॉकफेलर का नाम भी है। इस लिस्ट में 39 नाम अमेरिका, 5 नाम ब्रिटेन और 3 दानवीरों के नाम चीन (China) से हैं। सदी के सबसे बड़े 50 दानवीरों में से 37 का निधन हो चुका है।

इसे भी पढ़ें

गजब ! कंपनी के चेयरमैन से भी ज्यादा है इस एम्प्लॉई की सैलरी, सालाना पैकेज 16.84 करोड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी