
बिजनेस डेस्क : अगर आपसे पूछा जाए कि पिछले 100 साल में दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कौन हैं तो आप सोचेंगे अंबानी, रतन टाटा, अजीज प्रेमजी, वॉरेन बफे, बिल गेट्स या एलन मस्क जैसे खरबपति लेकिन आपको बता दें इनमें से कोई भी इस सदी का सबसे बड़ा दानवीर नहीं है। दुनिया में सबसे बड़े दानवीर का जब भी नाम आता है तो पहला नाम टाटा ग्रुप (Tata Group) के संस्थापक जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) का आता है। जमशेदजी टाटा पिछले 100 साल में 102 अरब डॉलर का दान देकर सबसे बड़े परोपकारी बने हैं। साल 2021 में आई हुरुन रिसर्च (Hurun Research) पोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन (EdelGive Foundation) की रिपोर्ट में दान देने वाले टॉप 50 में जमशेदजी टाटा पहले नंबर पर हैं।
सबसे बड़े दानवीर ने कितनी संपत्ति दान की
टाटा ग्रुप जो कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाता है उसके संस्थापक जमशेदजी टाटा का जन्म गुजरात के नवसारी में 1839 में हुआ था। साल 1904 में ही उनका निधन हो गया था। उन्हें भारतीय उद्योग का जनक भी कहा जाता है। एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में उन्होंने सबसे ज्यादा दान किया। साल 1892 में उनके परोपकार करने की शुरुआत हो गई थी। तब उन्होंने पहली बार हायर एजुकेशन के लिए JN Tata Endowment ट्रस्ट की स्थापना की। Hurun रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन की लिस्ट में बताया गया है कि भारत के दिग्गज उद्योगपति जमशेदजी टाटा ने एक सदी में 102 अरब डॉलर यानी 8,29,734 लाख करोड़ रुपए दान कर दिए।
दुनिया के सबसे बड़े दूसरे दानवीर भी भारतीय
हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन की इस लिस्ट में दूसरे सबसे बड़े दानवारी और परोपकारी विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी (Azim Premji) हैं। परोपकार के लिए उन्होंने करीब 22 अरब डॉलर की अपनी पूरी संपत्ति ही दान दे दी है.
सबसे बड़े दानवीरों में इनका भी नाम
दुनिया के टॉप- 50 दानवीरों में 74.6 अरब डॉलर दान करने वाले बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा, 37.4 अरब डॉलर दान करने वाले वॉरेन बफेट, 34.8 अरब डॉलर देने वाले जॉर्ज सोरोस और 26.8 अरब डॉलर का दान देने वाले जॉन डी रॉकफेलर का नाम भी है। इस लिस्ट में 39 नाम अमेरिका, 5 नाम ब्रिटेन और 3 दानवीरों के नाम चीन (China) से हैं। सदी के सबसे बड़े 50 दानवीरों में से 37 का निधन हो चुका है।
इसे भी पढ़ें
गजब ! कंपनी के चेयरमैन से भी ज्यादा है इस एम्प्लॉई की सैलरी, सालाना पैकेज 16.84 करोड़
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News