सार
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में गोपाल विट्टल के 16.84 करोड़ रुपए के पैकेज में 10.09 करोड़ रुपए सैलरी-भत्ते, अन्य कंपोनेंट थे। 6.74 करोड़ रुपए का परफॉर्मेंस इंसेंटिव मिला था। इसके अलावा कुछ एक्स्ट्रा फैसिलिटीज दी गई थीं।
बिजनेस डेस्क : भारती एयरटेल का नाम देश के बड़े बिजनेस ग्रुप में से एक है। दशकों तक एयरटेल (Bharti Airtel) भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी रही है। दूसरे देशों में भी कंपनी का कारोबार खूब चलता है। टेलीकॉम सर्विसेज के साथ ही एयरटेल सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भी प्रोवाइड करती है। कंपनी का रेवेन्यू अच्छा खासा है तो इसके टॉप अधिकारियों की सैलरी भी करोड़ों में हैं। लेकिन आश्चर्य की बात तो ये है कि भारतीय एयरटेल में ऐसे लोग भी हैं, जिनकी सैलरी चेयरमैन से भी ज्यादा है।
चेयरमैन से ज्यादा है इस एम्प्लॉई की सैलरी
एयरटेल की एनुअल रिपोर्ट में कंपनी के टॉप पदों पर रहने वाले पदाधिकारियों की सैलरी के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कुल सैलरी 16.77 करोड़ रुपए रही। वहीं, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल की सैलरी (Bharti Airtel MD Gopal Vittal Salary) उनसे कहीं ज्यादा रही है। पिछले वित्त वर्ष में गोपाल विट्टल का पैकेज 16.84 करोड़ रुपए रहा।
गोपाल विट्टल की सैलरी चेयरमैन से ज्यादा क्यों
इस रिपोर्ट के मुताबिक, चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी और भत्तों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। उन्हें वित्त वर्ष 2021-22 में जितनी सैलरी और भत्ते मिल रहे थे, उतनी ही वित्त वर्ष 2022-23 में भी रही है। सुनील मित्तल की सालाना सैलरी और भत्ते मिलाकर 10.06 करोड़ रुपए रहा। वहीं, गोपाल विट्टल की सालाना सैलरी में 10.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस वजह से उनकी सैलरी पिछले वित्त वर्ष में 10.09 करोड़ रुपए पहुंच गया।
पहले इतनी मिलती थी गोपाल विट्टल को सैलरी
वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, सुनील मित्तल की सैलरी एमडी विट्टल से ज्यादा थी। हालांकि, इसमें सिर्फ मामूली फर्क ही था। वित्त वर्ष 2021-22 में मित्तल का कुल मेहनताना 15.39 करोड़ रुपए और विट्टल का 15.25 करोड़ रुपए था। इसके बाद पिछले वित्त वर्ष में विट्टल का पैकेज बढ़ने से उनकी सैलरी चेयरमैन से भी ज्यादा पहुंच गई।
एयरटेल के अधिकारियों की सैलरी में क्या-क्या शामिल
भारतीय एयरटेल की सालाना रिपोर्ट बताती है कि, पिछले वित्त वर्ष में गोपाल विट्टल के 16.84 करोड़ रुपए के कुल पैकेज में 10.09 करोड़ रुपए सैलरी और भत्ते, कुछ अन्य कंपोनेंट थे। उन्हें 6.74 करोड़ रुपए का परफॉर्मेंस इंसेंटिव मिला था। इसके अलावा विट्टल को कुछ एक्स्ट्रा फैसिलिटीज भी दी गई थीं। जबकि सुनील मित्तल को 16.77 करोड़ रुपए में सैलरी-भत्ते 10.06 करोड़ रुपए, परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेटिव 4.5 करोड़ और 2.2 करोड़ की एक्स्ट्रा सुविधाएं दी गई थीं।
इसे भी पढ़ें
उम्र 102 साल, संपत्ति 10,784 करोड़, जानें कौन हैं सबसे उम्रदराज अरबपति