
बिजनेस डेस्क : भारत की राजधानी नई दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया के कई ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए दिल्ली के 30 लग्जरी होटेल बुक हो चुके हैं। इन होटलों का एक रात का किराया कई लाख रुपए हैं। इन सभी होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जी20 में शामिल होने इंडिया आ रहे पावरफुल देशों के पावरफुल नेता किन होटल्स में ठहरेंगे और उनका किराया कितना है?
दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति किस होटेल में ठहरेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के लिए दिल्ली का सबसे महंगा होटेल आईटीसी मौर्या को पहले से ही बुक कर दिया गया है। देश के सबसे लग्जरियस होटेल में इसका नाम आता है। बाइडेन जिस कमरे में ठहरेंगे, वहां एक रात का किराया सबसे ज्यादा है। बिजनेस टूड में छपी एक खबर के मुताबिक, मौर्या होटेल के चाणक्या स्वीट में अमेरिकी प्रेसीडेंट के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिसका एक रात का किराया करीब 8 लाख रुपए है।
चीन के राष्ट्रपति दिल्ली के किस होटेल में रूकेंगे
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping India Visit) दिल्ली के ताज पैलेस होटल में ठहरेंगे। सुरक्षा के चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। ताज पैलेस की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यहां के प्रेसिडेंशियल सुइट फुल व्यू में एक रात रुकने का किराया करीब 5.50 लाख रुपए है। जबकि टाटा सुइट बेड किंग का एक रात का किराया 10 लाख रुपए तक आता है। इन प्रेसिडेंशियल सुइट में एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। होटल मैनेजमेंट विदेशी मेहमानों की मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ता है।
दिल्ली में कहां ठहरेंगे ब्रिटेन और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष
इन दोनों होटेल के अलावा G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आ रहे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और मेहमानों के लिए 30 के करीब 5 स्टार होटेल की बुकिंग की गई है। इसमें मौर्य शेरेटन, इंपीरियल, ओबेरॉय, शांगरी-ला, ताज पैलेस, ताज महल, ली मेरिडियन और लीला जैसे लग्जरी होटेल हैं। अमेरिका और चीन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) दिल्ली के Claridges होटेल में रूकेंगे। वहीं, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के रूकने की व्यवस्था होटेल शांग्री-ला में की गई है।
इसे भी पढ़ें
G20 : इतनी महंगी ड्रेस पहनती हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वाइफ