अगर आपकी उम्र 30 साल है और अभी से आप इस फॉर्मूले पर निवेश शुरू कर देते हैं तो 15 साल बाद आपका फंड 1 करोड़ रुपए तक हो जाएगा। मतलब 45 साल की उम्र में आप करोड़पति बन सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : पैसा बनाना आसान काम नहीं है। इसके लिए जितनी मेहनत करनी पड़ती है, उतनी ही स्ट्रैटजी भी अपनानी पड़ती है। पैसा कमाना और पैसा बढ़ाना दोनों अलग-अलग बात हैं। अगर आप खूब सारा पैसा कमा रहे हैं और आपका मैनेजमेंट सही नहीं है तो आप अमीर नहीं बन सकते हैं। इसलिए खुद काम करने के साथ पैसों को भी काम पर लगाना चाहिए। कहा भी गया है कि पैसा ही पैसा बनाता है। इन्वेस्टमेंट (Investment Tips) की जितनी स्मार्ट प्लानिंग आप करेंगे, उतनी ही जल्दी पैसा कमाकर रिटायरमेंट ले सकते हैं। 15x15x15 का रूल इसमें काफी मदद कर सकता है।
करोड़पति बनने का क्या है फॉर्मूला
अगर आप 1 करोड़ रुपए जमा करना चाहते हैं तो 15x15x15 सबसे जबरदस्त और अचूक फॉर्मूला माना जाता है। इसका मतलब है 15,000 रुपए, 15 साल के लिए, 15% रिटर्न के साथ। मतलब आपको ऐसा एक निवेश विकल्प चुनना है, जहां 15,000 रुपए 15 साल के लिए लगाने पर औसत रिटर्न 15 फीसदी रहे। ताकि 15 साल बाद ये राशि 1 करोड़ रुपए हो जाए। अगर इसी राशि को 15 साल के लिए और बढ़ा दिया जाए तो ये राशि 10 करोड़ रुपए हो सकती है। बस इसके लिए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड को चुनना होगा।
1 करोड़ फंड जुटाने के लिए कितना निवेश करना होगा
जब आप 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपए निवेश करेंगे तो आप इस अवधि में 27 लाख रुपए इन्वेस्ट करेंगे। अगर 15 फीसदी रिटर्न मिला तो आपको 74 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा, जिससे आपका फंड 1.01 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि आपको हर दिन 500 रुपए बचाने हैं और महीने में इन्वेस्ट कर देने हैं। अगर आपकी उम्र 30 साल है और निवेश शुरू करते हैं तो 45 साल तक आप करोड़पति बन सकते हैं। इस पैसे को फिर अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। ऐसे में न तो आपका अकाउंट खाली होगा और ना ही नौकरी करनी पड़ेगी। इसके बाद भी निवेश कर आप पैसे कमा सकते हैं।
नोट- म्यूचुअल फंड्स मार्केट जोखिमों के अधीन हैं। एशियानेट हिंदी न्यूज किसी तरह की सलाह नहीं देता है। आंख बंद करके कोई भी इन्वेस्टमेंट न चुनें। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
SIP से बनना है मालामाल तो याद कर लें 5 टिप्स, वरना डूब जाएगी मेहनत की कमाई