SIP से बनना है मालामाल तो याद कर लें 5 टिप्स, वरना डूब जाएगी मेहनत की कमाई
बिजनेस डेस्क : म्यूचुअल फंड SIP से पिछले कुछ सालों में कई निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है। कम समय में इस इन्वेस्टमेंट ने कुछ लोगों को मालामाल बना दिया है। अगर आप भी SIP से पैसा कमाना चाहते हैं तो 5 बातों को याद रखना चाहिए। वरना बड़ा नुकसान हो सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
कभी न लगाएं ज्यादा पैसा
SIP में पैसा लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी ज्यादा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए। अगर बड़ी रकम निवेश करते हैं तो फ्यूचर में पैसे की कमी हो सकती है और आपकी एसआईपी ब्रेक हो सकती है। इससे मुनाफा कम होगा।
मार्केट के हिसाब से करें निवेश
जब भी मार्केट में उछाल आए तो उस वक्त कुछ मुनाफा निकाल लेना चाहिए। इसके बाद जब भी शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट हो तो थोड़ा पैसा निवेश कर देना चाहिए।
जितना लंबा निवेश, उतना ज्यादा प्रॉफिट
SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश का सबसे ज्याद प्रॉफिट कंपाउंडिंग से मिलता है। इसलिए जब भी SIP में पैसा लगाए तो ज्यादा वक्त के लिए लगाएं। लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट से कंपाउंडिंग का फायदा ज्यादा मिलता है।
SIP ब्रेक न करें
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इससे घबराकर निवेश को ब्रेक नहीं करना चाहिए। कई लोग गिरावट में पैसा निकालने लगते हैं और निवेश रोक देते हैं। इससे बचना चाहिए। ऐसे समय में कई शेयर सस्ते हो जाते हैं, उनमें निवेश करने से अच्छा मुनाफा हो सकता है।
मार्केट में तेजी तो खुद पर रखें कंट्रोल
जब बाजार में तेजी आती है तो लोग तेजी से निवेश करने लगते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं होता है। चूंकि शेयर मार्केट को प्रेडिक्ट कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में बाजार जितनी तेजी से चढ़ता है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आता है। ऐसे में निवेश से बचें और मौके का इंतजार करें।
इसे भी पढ़ें
करोड़पति बना देगा पैसे बनाने का ये फॉर्मूला, देखते ही देखते बन जाएंगे अमीर