FD से भी शानदार हैं LIC म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम, 10 साल में ही कर दिया मालामाल !

बिजनेस डेस्क : LIC म्यूचुअल फंड की कई स्‍कीम्‍स से लॉन्‍ग टर्म में शानदार रिटर्न मिला है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने भी इसे औसत से बेहतर रेटिंग दी है। एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की ऐसी ही 5 स्‍कीम्‍स हैं, जिन्होंने सालाना 12-16% तक रिटर्न दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 25, 2023 11:47 AM IST / Updated: Aug 25 2023, 05:25 PM IST
15
LIC FM Infrastructure Fund

वैल्‍यू रिसर्च के मुताबिक, एलआईसी एफएम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड ने पिछले 10 साल के एकमुश्‍त निवेश पर 16.33% का रिटर्न दिया है। 10 साल पहले जिन निवेशकों ने इसमें एकमुश्‍त 1 लाख रुपए लगाए थे, उनकी वैल्यू अब 4,54,794 रुपए हो गई है। इस फंड का SIP रिटर्न 15.57 प्रतिशत रहा है। अगर इस फंड में पैसा लगाना चाहते हैं तो एकमुश्त 5,000 रुपए और एसआईपी 1,000 रुपए लगा सकते हैं।

25
LIC MF ELSS

एलआईसी एमएफ ईएलएसएस में पैसा लगाना अच्छा रिटर्न तो देता ही है टैक्‍स की बचत भी करा देता है। 10 साल पहले एकमुश्त निवेश करने वालों को 16 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। एसआईपी के जरिए पैसा लगाने वालों को 13.81 फीसदी का फायदा मिला है। इस स्‍कीम में भी एकमुश्त 5,000 रुपए और एसआईपी 1,000 रुपए से निवेश कर सकते हैं।

35
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund

शानदार रिटर्न देने वाले फंड्स में एलआईसी एमएफ निफ्टी नेक्‍स्‍ट 50 इंडेक्‍स फंड का नाम भी है। पिछले 10 साल में एकमुश्त निवेश का औसतन रिटर्न 15.43 फीसदी रहा है। SIP से पैसे लगाने वालों को 12.30 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

45
LIC Mutual Fund Large Cap

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड लार्जकैप ने पिछले 10 साल में निवेशकों को एकमुश्त पैसा 14.38 फीसदी का रिटर्न मिला है। एसआईपी से निवेश करने वालों ने 12.33 फीसदी औसतन मुनाफा कमाया है। 5,000 रुपए से एकमुश्त और 1,000 रुपए से इस फंड में SIP कर सकते हैं।

55
LIC MF Flexi Cap Fund

एलआईसी एमएफ फ्लैक्‍सी कैप फंड में एकमुश्त पैसा डालने वालों ने 12.62 फीसदी से पैसा बनाया है, जबकि एसआईपी लगाने वालों को 11.10 फीसदी का मुनाफा हुआ है। अगर आप भी इस फंड में पैसा लगाना चाहते हैं तो एकमुश्त 5,000 रुपए और एसआईपी 1,000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 7 बैंक, मिल सकता है बंपर रिटर्न

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos