करनी है कमाई तो कस लें कमर, 7 जनवरी से खुलने जा रहे 2 बड़े IPO

मंगलवार 7 जनवरी को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के IPO खुल रहे हैं। निवेशकों के लिए 9 जनवरी तक आवेदन का मौका। 14 जनवरी को होगी लिस्टिंग।

बिजनेस डेस्क। मंगलवार 7 जनवरी को दो इश्यू ओपन होने जा रहे हैं। ऐसे में आईपीओ के जरिये निवेश करने वालों के लिए अगले तीन दिन यानी 9 जनवरी तक इनमें निवेश करने का मौका रहेगा। ये IPO क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के हैं। दोनों ही इश्यू की लिस्टिंग मंगलवार 14 जनवरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

1- Quadrant Future Tek Limited IPO

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 275 से 290 रुपए के बीच है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 290 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। खास बात ये है कि इसमें कोई भी शेयर OFS के तहत नहीं बेचा जा रहा है। सभी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसका एक लॉट 50 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14500 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयरों के लिए 1,88,500 रुपए खर्च करने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा। बता दें कि क्वांड्रेंट फ्यूचर टेक एक रिसर्च बेस्ड कंपनी है, जो रेलवे के लिए कवच प्रोजेक्ट के तहत नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाती है।

Latest Videos

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

2- Capital Infra Trust Invit IPO

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट आईपीओ का प्राइस बैंड 99 से 100 रुपए के बीच रखा गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिये कुल 1578 करोड़ रुपए मूल्य के कुल 15,78,00,000 शेयर जारी करेगी। इनमें 1,077 करोड़ के 10,77,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 501 करोड़ मूल्य के 5,01,00,000 शेयर कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 15000 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1950 शेयरों के लिए 1,95,000 रुपए खर्च करने होंगे।

ये भी देखें : 

पहले ही दिन धुआंधार एंट्री, लिस्टिंग पर जमकर पैसा बरसाने वाला है ये IPO

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता