विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम से जितनी उम्मीद थी, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हार के बाद खिलाड़ी पूरी तरह टूट गए और बेहद मायूस नजर आए। जिनका देश के लोगों ने हौसला बढ़ाया।
बिजनेस डेस्क : बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर शेयर करते हुए टीम इंडिया को अद्भुत बताया है। बता दें कि, रविवार को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया का 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया। भारतीय टीम से जितनी उम्मीद थी, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हार के बाद खिलाड़ी पूरी तरह टूट गए और बेहद मायूस नजर आए। जिनका देश के लोगों ने हौसला बढ़ाया।
आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया हौसला
टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए आनंद महिंद्रा ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'खेल विनम्रता का सबसे बड़ा शिक्षक है। टीम इंडिया हर तरह से अद्भुत थी। शुरुआत में किसी ने भी जितनी उम्मीद की थी, उससे कहीं आगे निकलकर हमारी टीम ने परफॉर्म किया है। हमें अब अपने ब्लू जर्सी पहने इन लोगों की ज्यादा समर्थन करने की जरूरत है। ये सभी बातें सच हैं। मैंने भी सीखा है कि, जीवन में, हार की भावना स्वीकार करनी चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।'
आनंद महिंद्रा की तस्वीर का मतलब
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि, 'इसलिए मैं एक तस्वीर भी शेयर कर रहा हूं जो सच्चाई से बयां करती है कि मैं अब कैसा महसूस कर रहा हूं।' बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक गंभीर दिखने वाला शख्स अंधेरे, धुंधले और हताश के बीच एक लैंप पोस्ट पर झुका नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें
ईमानदारी से कहूं तो...अपने फ्यूचर और टीम इंडिया को लेकर क्या कह गए राहुल द्रविड़?