गूगल-फेसबुक के मालिकों से आगे निकले मुकेश अंबानी, जानें अमीरों की लिस्ट में किस नंबर पर हैं गौतम अडाणी

दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गूगल के मालिक सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी पीछे छोड़ दिया है। जानते हैं अमीरों की लिस्ट में आखिर कहां हैं भारत के दोनों बिजनेसमैन।

Real Time Billionaires List: दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गूगल के मालिक सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स अब भी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 238.3 बिलियन डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर 179.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क काबिज हैं।

गूगल-फेसबुक के मालिकों से आगे निकले Mukesh Ambani

Latest Videos

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी फिलहाल 12वें नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 89.1 बिलियन डॉलर है। वहीं गूगल के सर्गेई ब्रिन $88.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ उनसे पीछे 13वें नंबर पर हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ 83.1 बिलियन डॉलर है।

अमीरों की लिस्ट में कहां हैं Gautam Adani?

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी अब भी टॉप-20 से बाहर हैं। कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में तब तेज गिरावट देखी गई, जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने उनके खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें हेरफेर का आरोप लगाया था। फिलहाल अडाणी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 48.4 बिलियन डॉलर है।

ये हैं दुनिया के टॉप-10 अमीर लोग

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों में नंबर वन की पोजिशन पर फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। उनके बाद टेस्ला के एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरी पोजिशन पर अमेजॉन के जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर ओरेकल के लैरी एलिसन, पांचवे नंबर पर बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे, छठे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, सातवें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के ही स्टीव बाल्मर, आठवीं पोजिशन पर टेलीकॉम टाइकून कार्लोस स्लिम हेलू, नौवें नंबर पर माइकल ब्लूमबर्ग और दसवें नंबर पर फ्रैंकुइस बेटनकोर्ट मेयर्स एंड फैमिली हैं।

ये भी देखें : 

जानें क्यों इस अरबपति बिजनेसमैन के ससुर चलाते हैं किराने की दुकान, फोटो शेयर करते हुए बताया किस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts