गूगल-फेसबुक के मालिकों से आगे निकले मुकेश अंबानी, जानें अमीरों की लिस्ट में किस नंबर पर हैं गौतम अडाणी

Published : May 09, 2023, 08:05 PM IST
World Richest Person 2023

सार

दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गूगल के मालिक सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी पीछे छोड़ दिया है। जानते हैं अमीरों की लिस्ट में आखिर कहां हैं भारत के दोनों बिजनेसमैन।

Real Time Billionaires List: दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गूगल के मालिक सर्गेई ब्रिन और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स अब भी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 238.3 बिलियन डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर 179.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क काबिज हैं।

गूगल-फेसबुक के मालिकों से आगे निकले Mukesh Ambani

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी फिलहाल 12वें नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 89.1 बिलियन डॉलर है। वहीं गूगल के सर्गेई ब्रिन $88.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ उनसे पीछे 13वें नंबर पर हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ 83.1 बिलियन डॉलर है।

अमीरों की लिस्ट में कहां हैं Gautam Adani?

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी अब भी टॉप-20 से बाहर हैं। कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में तब तेज गिरावट देखी गई, जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने उनके खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें हेरफेर का आरोप लगाया था। फिलहाल अडाणी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 48.4 बिलियन डॉलर है।

ये हैं दुनिया के टॉप-10 अमीर लोग

फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों में नंबर वन की पोजिशन पर फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। उनके बाद टेस्ला के एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरी पोजिशन पर अमेजॉन के जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर ओरेकल के लैरी एलिसन, पांचवे नंबर पर बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे, छठे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, सातवें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के ही स्टीव बाल्मर, आठवीं पोजिशन पर टेलीकॉम टाइकून कार्लोस स्लिम हेलू, नौवें नंबर पर माइकल ब्लूमबर्ग और दसवें नंबर पर फ्रैंकुइस बेटनकोर्ट मेयर्स एंड फैमिली हैं।

ये भी देखें : 

जानें क्यों इस अरबपति बिजनेसमैन के ससुर चलाते हैं किराने की दुकान, फोटो शेयर करते हुए बताया किस्सा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग