रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर फिसला विदेशी मुद्रा भंडार, अब भी दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है भारत

14 जून को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले वाले हफ्ते में देश का फॉरेक्स रिजर्व 655.81 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर था।

Ganesh Mishra | Published : Jun 21, 2024 2:37 PM IST / Updated: Jun 21 2024, 08:13 PM IST

Forex Reserve Latest Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में ऑलटाइम हाई के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 जून को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले के हफ्ते में ये 655.81 अरब डॉलर पर था।

रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 जून को खत्म हुए हफ्ते के दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स में भी कमी आई है और ये 2.097 बिलियन डॉलर घटकर 574.24 बिलियन डॉलर पर आ गया है। एसडीआर 54 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 18.107 बिलियन डॉलर रहा है।

RBI के पास रखे स्वर्ण भंडार में भी कमी

इसके अलावा RBI का गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ है और ये 1.015 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 55.96 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा रिजर्व में इजाफा हुआ है और ये 245 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 4.581 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

क्यों आती है विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक को कई बार दखल देना पड़ता है। इसकी वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आती है। शुक्रवार 21 जून को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 83.54 के लेवल पर क्लोज हुआ। हालांकि, इससे पहले के सत्र में 83.66 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

दुनिया के टॉप-5 फॉरेक्स रिजर्व देशों में भारत

बता दें कि फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है। दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार 3225 बिलियन डॉलर चीन के पास है। दूसरे नंबर पर जापान है, जिसका फॉरेक्स रिजर्व 1290 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर 881 बिलियन डॉलर के साथ स्विट्जरलैंड का नाम है। वहीं, चौथे नंबर पर 652.89 अरब डॉलर के साथ भारत है। पांचवे नंबर पर 602 अरब डॉलर के साथ रूस का नाम है।

ये भी देखें : 

ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानें कितना हुआ भारत का Forex Reserve

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ