सार
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 31 मई को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व ने 651.5 अरब डॉलर के हाइएस्ट लेवल को छू लिया।
Forex Reserve Latest data: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक द्वारा 7 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 651.5 अरब डॉलर हो गया है, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले यानी 24 मई को खत्म हुए हफ्ते में ये 646.67 अरब डॉलर के लेवल पर था।
4.83 अरब डॉलर उछला फॉरेक्स रिजर्व
इससे पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 646.67 बिलियन डॉलर था, वहीं अब ये बढ़कर 651.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में इसमें 4.83 बिलियन डॉलर का उछाल आया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, भारत का एक्सटर्नल सेक्टर गतिशील बना हुआ है और जो मुख्य एक्सटर्नल इंडीकेटर्स हैं उसमें लगातार सुधार हो रहा है।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
बता दें कि 7 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 83.39 के स्तर पर बंद हुआ। प्रमुख फॉरेन करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को मजबूती मिली। हालांकि, शेयर बाजार से FII की निकासी से रुपये का लाभ एक दायरे में ही रहा।
दुनिया में चौथा सबसे बड़ा फॉरेक्स रिजर्व भारत का
बता दें कि फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है। दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार 3225 बिलियन डॉलर चीन के पास है। दूसरे नंबर पर जापान है, जिसका फॉरेक्स रिजर्व 1290 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर 868 बिलियन डॉलर के साथ स्विट्जरलैंड का नाम है। वहीं, चौथे नंबर पर 651.5 अरब डॉलर के साथ भारत है। पांचवे नंबर पर 605 अरब डॉलर के साथ रूस का नाम है।
ये भी देखें :
76 KM प्रतिघंटा की औसत रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत, जानें क्यों घटकर आधी रह गई रफ्तार