सिर्फ मोबाइल से हर महीने कमाएं ₹15,000, वो भी बिना एक पैसा लगाए!

Published : Apr 17, 2025, 12:48 PM IST

Earn Money From Mobile : अगर आपको लगता है कि पैसे कमाने के लिए लैपटॉप, ऑफिस या कोई बड़ा इंवेस्टमेंट चाहिए? तो जरा रुकिए... आपका स्मार्टफोन ही महीने के ₹15,000 या उससे ज्यादा की कमाई करा सकता है, वो भी घर बैठे, बिना एक भी पैसा लगाए। जानिए 5 तरीके... 

PREV
15
1. आवाज से करें कमाई

अगर आपकी आवाज साफ और दमदार है, तो आप मोबाइल से ही छोटे वीडियो, ऐड्स या ऑडियो बुक्स के लिए वॉयस ओवर ( Voice Over Jobs) कर सकते हैं। Fiverr, Upwork या Voices.com जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स के लिए यह काम कर सकते हैं। इससे 5,000 से 20,000 रुपए महीना कमा सकते हैं। एक प्रोजेक्ट के लिए 500 से लेकर 2,000 रुपए तक मांग सकते हैं। अगर महीने में 15 प्रोजेक्ट भी मिल गए तो आराम से 15,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

25
2. Mobile App Testing Jobs

नए-नए ऐप्स लॉन्च करने से पहले कंपनियां यूजर्स से फीडबैक लेती हैं। आप Usertesting, Test IO या फिर BetaTesting जैसी साइट्स पर अपनी आइडी क्रिएट कर यानी साइन-अप कर मोबाइल ऐप्स टेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। एक टेस्ट के 300 से 800 रुपए मिल जाते हैं। महीने में 5-10 टेस्ट से 5,000 से लेकर 15,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

35
3. Reels Editing on Mobile

बहुत सारे Instagram यूजर्स और छोटे क्रिएटर्स रील्स बनाना चाहते हैं पर एडिट नहीं कर पाते हैं। CapCut, VN, InShot जैसे मोबाइल ऐप्स से आप उनके लिए रील्स एडिट करके पैसे कमा सकते हैं। एक Reel एडिय करने के लिए 200 से 700 रुपए आराम से मिल जाते हैं। महीने में 30-50 रील्स एडिट कर 15,000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

45
4. WhatsApp Broadcast Business

आजकल छोटे बिजनेस WhatsApp पर ही कस्टमर्स तक पहुंचते हैं। आप उनके लिए कंटेंट भेजने, कस्टमर हैंडल करने और प्रमोशन करने का काम ले सकते हैं। ये सब मोबाइल फोन से ही हो जाते हैं। एक क्लाइंट से 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक मिल सकते हैं। तीन-चार क्लाइंट भी महीने का 15 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई करा सकते हैं।

55
5. Teaching या Doubt Solving ऐप्स पर ट्यूटर बनें

अगर आप स्टूडेंट हैं या पढ़ाने का शौक रखते हैं, तो Vedantu, Chegg, या Brainly जैसे प्लेटफॉर्म पर साइन अप करें और मोबाइल से ही बच्चों को गाइड करें। इसमें हर घंटे का 500 से 1,000 रुपए मिल सकते हैं। इस तरह आप महीने का 15 हजार से काफी ज्यादा कमा सकते हैं।

Recommended Stories