G20 Summit 2023: जानें भारत का दामाद कहे जाने पर कैसा फील करते हैं ऋषि सुनक?

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। सुनक भारत के दामाद भी हैं। ऐसे में इस टैग को लेकर उनकी क्या फीलिंग है, इसका खुलासा खुद उन्होंने किया। 

G20 Summit 2023 India: जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता दिल्ली के मशहूर होटल शांगरी-ला में रुके हैं। बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऐसे में उन्हें भारत का दामाद भी कहा जाता है। इसको लेकर ऋषि सुनक कैसा महसूस करते हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।

स्पेशल फीलिंग देता है भारत के दामाद होने का टैग
मीडिया से बातचीत के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत से अपने रिश्ते को लेकर की काफी कुछ कहा। सुनक ने कहा- मुझे भारत का दामाद कहा जाता है। ये सब लोगों का प्यार है। मुझे ये सुनकर अच्छा लगता है और भारत के दामाद होने का टैग एक स्पेशल फीलिंग देता है। मैं भारत के बेहद करीब हूं और ये मुझे काफी प्यारा है।

Latest Videos

भारतीय मूल के हैं ऋषि सुनक के पेरेंट्स

ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। हालांकि, उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के पिता डॉक्टर हैं, जबकि मां मेडिकल चलाती थीं। ऋषि अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन चले गए थे।

जानें कैसे नारायण मूर्ति के दामाद बने ऋषि सुनक?

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकली साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।

ये भी देखें : 

G20: सनातन पर छिड़ी बहस के बीच ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक का बड़ा बयान- बोले मैं एक गौरवान्वित हिंदू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts