रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी विल्मर में 13% हिस्सेदारी कंपनी बेच सकती है, जिसकी वैल्यू करीब 670 मिलियन डॉलर हो सकती है। इस साल कंपनी के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की वैल्यू करीब 5 अरब डॉलर पर आ गई है।
बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) की हिस्सेदारी बिक सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप (Adani Group) और सिंगापुर फूड प्रोसेसिंग कंपनी विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) की हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियां इसमें करीब 88% स्टेक रखती हैं। जबकि SEBI का नियम कहता है कि किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75% से ज्यादा नहीं हो सकती है, इसलिए कंपनी इसका हिस्सा बेच रही है।
अडानी विल्मर का कितना हिस्सा बिकेगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी विल्मर में 13% हिस्सेदारी कंपनी बेच सकती है, जिसकी वैल्यू करीब 670 मिलियन डॉलर हो सकती है। इस साल कंपनी के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी की वैल्यू करीब 5 अरब डॉलर पर आ गई है। कहा जा रहा है कि इस डील का असर कंपनी के शेयर पर दिख सकता है। यह डील बहुत जल्द ही पूरी भी हो सकती है।
अडानी विल्मर कब तक पूरी करेगी डील
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी इस डील को लेकर बातचीत जारी है। हिस्सेदारी साइज और समय में बदलाव भी हो सकता है। हालांकि, अडानी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि SEBI का निमय कहता है कि बड़ी कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्टिंग के 3 साल के अंदर अपनी कम से कम 25% हिस्सेदारी पब्लिक के लिए जारी करनी होगी।
Adani Wilmar क्या काम करती है
अडानी विल्मर साल 1999 में बनी थी। कंपनी कुकिंग ऑयल, आटा, बेसन और कई अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। साल 2022 में इस कंपनी का आईपीओ आया है। अडानी विल्मर शेयर (Adani Wilmar Share Price) का 52 वीक हाई 422.55 रुपए और लो 285.85 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप (Adani Wilmar Market Cap) 42,986.87 करोड़ है।
इसे भी पढ़ें
वर्ल्ड इकोनामिक ग्रोथ में भारत-चीन का आधा हिस्सा, बाकी में दुनिया के सारे देश
गोल्ड छोड़िए, इस चीज में करें निवेश, डेढ़ साल में ही छप्पड़फाड़ कमाई !