सार

चांदी इस साल सोने से भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। ग्रीन सेक्टर ने इसकी खूब मांग है। सोलर पैनल से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक में चांदी का इस्तेमाल होता है। इसी इंडस्ट्रियल इस्तेमाल से चांदी की कीमतों में शानदार तेजी आ सकती है।

बिजनेस डेस्क : चांदी अगले डेढ़ साल में 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। एक्सपर्ट्स इसे सबसे अच्छा निवेश ऑप्शन मान रहे हैं। उनका मानना है कि इस साल चांदी की डिमांड रिकॉर्ड 1.2 बिलियन औंस तक पहुंच सकती है। सोलर एनर्जी मार्केट की वजह से आने वाले समय में सिल्वर की मांग बढ़ने की उम्मीद है। सोलर मैन्युफैक्चरर को 2027 तक सालाना सिल्वर सप्लाई अभी से 20 प्रतिशत ज्यादा की जरूरत पड़ेगी। जानिए चांदी में निवेश कितना फायदेमंद हो सकता है...

चांदी में निवेश का सही समय क्या है

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी इस साल सोने से भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। ग्रीन सेक्टर ने इसकी खूब मांग है। सोलर पैनल से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तक में चांदी का इस्तेमाल होता है। इसी इंडस्ट्रियल इस्तेमाल से चांदी की कीमतों में शानदार तेजी आ सकती है। इतना ही नहीं टेक्निकल एनालिसिस के तौर पर भी चांदी में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा मौका 10 साल में एक बार ही मिलता है।

चांदी की कीमत कितनी बढ़ेगी

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि भारत में आने वाले 18 महीनों में चांदी की कीमत 1.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। यह अनुमान मौजूदा ट्रेंड के अनुसार है। इसमें निवेश कर अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।

चांदी में निवेश कैसे करें

अगर आप चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो सिल्वर ETF सबसे सही ऑप्शन हो सकता है। इसके जरिए आप शेयर की ही तरह चांदी खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होता है, जिसे स्टॉक्स की तरह ही खरीदा और बेचा जा सकता है। सिल्वर ETF का बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर का भाव है, ऐसे में चांदी की एक्चुअल कीमत के करीब ही इसे बाय कर सकते हैं।

सिल्वर ETF में निवेश के क्या फायदे

  • ETF से सिल्वर यूनिट्स में खरीदकर कम से कम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • ईटीएफ चांदी डीमैट अकाउंट में ही रहती है, इसलिए इसके चोरी होने का डर भी नहीं रहता है।
  • सिल्वर ETF को बिना किसी परेशानी के एक मिनट के अंदर ही खरीदा और बेचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

₹5 के शेयर ने दिया 900% का रिटर्न,एक्सपर्ट्स बता रहे लंबी रेस का घोड़ा

 

इन 5 स्टॉक्स पर लट्टू हैं एक्सपर्ट, जानें कब और कैसे लगाएं दांव