गोदरेज ग्रुप में होने जा रहा बंटवारा, जानें कब हुई 1.76 लाख करोड़ वैल्यूएशन वाले इस समूह की शुरुआत

भारत के बिजनेस घरानों में टाटा-बिड़ला के साथ ही जिस ग्रुप का नाम लिया जाता है, उनमें गोदरेज भी शामिल है। गोदरेज ग्रुप की नींव 126 साल पहले रखी गई थी, लेकिन अब इस ग्रुप में जल्द बंटवारा होने वाला है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 3, 2023 4:24 PM IST / Updated: Oct 04 2023, 12:03 AM IST

Godrej Group Split: भारत के बिजनेस घरानों में टाटा-बिड़ला के साथ ही जिस ग्रुप का नाम लिया जाता है, उनमें गोदरेज भी शामिल है। गोदरेज ग्रुप की नींव 126 साल पहले रखी गई थी, लेकिन अब इस ग्रुप में जल्द बंटवारा होने वाला है। दरअसल, गोदरेज ग्रुप अपने बिजनेस को स्प्लिट करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1.76 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन वाले इस ग्रुप के बंटवारे की प्रॉसेस चल रही है, जिसे जल्द पूरा किया जा सकता है।

गोदरेज ग्रुप की कंपनियों में 5 लिस्टेड

बता दें कि गोदरेज ग्रुप की कंपनियों में 5 शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एस्टेक लाइफसाइंसेज शामिल हैं। इन कंपनियों ने कारोबारी साल 2023 में करीब 42,172 करोड़ रुपए का राजस्व और 4,065 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।

1897 में हुई थी गोदरेज की शुरुआत

1.76 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन वाले गोदरेज ग्रुप की शुरुआत आजादी से 50 साल पहले 1897 में हुई थी। वर्तमान में ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनियों में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिस्टेड का नाम है। इसका मार्केट कैप लगभग 1.01 लाख करोड़ रुपए है।

इन सेक्टर में है गोदरेज ग्रुप का बिजनेस

गोदरेज ग्रुप के बिजनेस की बात करें तो इनमें होम अप्लायंसेस, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, रियल एस्टेट, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। बता दें कि गोदरेज फैमिली में दो गुट हैं। पहला गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स है, जिसकी कमान आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के हाथों में है। वहीं दूसरे गुट में गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (G&B) है, जिसे उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज संभालते हैं।

Godrej के शेयरों में दिखी तेजी

मंगलवार को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Ltd) का शेयर मामूली बढ़त के साथ 992.90 रुपए पर बंद हुआ। वहीं गोदरेज इंडस्ट्री (Godrej Industry) के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी गई और ये 3.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 590 रुपए पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

क्यों खास है शाहरुख का ये प्रोजेक्ट, लागत इतनी कि बन जाएं जवान जैसी 60 फिल्में

Share this article
click me!