Explainer: क्रिप्टोकरेंसी में rug pull घोटाला क्या है, जानें इससे बचने के लिए क्या सावधानियां जरूरी

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फ्रॉड करने का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें अब तक 200 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला है। आखिर क्या है क्रिप्टोकरेंसी का rug pull स्कैम और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां हैं जरूरी, आइए जानते हैं।

Cryptocurrency rug pull Scam: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फ्रॉड करने का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें अब तक 200 करोड़ रुपये की ठगी का पता चला है। जालसाजों ने राज्य के कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में बड़े पैमाने पर निवेशकों को ठगने के लिए क्रिप्टोकरेंसी चेन का इस्तेमाल किया। ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी निवेश पर फौरन रिटर्न का लालच दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। लोगों को लुभाने के लिए जालसाजों ने पोंजी स्कीम स्ट्रैटजी अपनाई और निवेशकों को धोखा देने के लिए क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में हेरफेर किया।

क्या है क्रिप्टोकरेंसी का rug pull स्कैम?

Latest Videos

rug pull एक क्रिप्टोकरेंसी घोटाला है, जिसमें स्कैमर्स हाई रिटर्न का लालच देकर पहले लोगों से पैसा इकट्ठा करते हैं। बाद में भोली-भाली जनता से झूठ बोलकर निवेशकों के डिजिटल टोकन लेकर भाग जाते हैं। इसे अलग-अलग तरीकों से भी अंजाम दिया जाता है। मसलन, निवेशकों का पैसा लेकर भाग जाना, प्रोजेक्ट के ऑनलाइन एक्सेस को डिसेबल कर देना और निवेशकों के डिजिटल टोकन को बेचने की प्रॉसेस को असंभव बना देना भी शामिल है। इसके अलावा जालसाज बाजार में अपने स्वयं के टोकन भी भर सकते हैं, जिससे टोकन के मूल्य में भारी गिरावट आ जाती है।

क्रिप्टोकरेंसी स्कैम में 36% से ज्यादा Rug Pull घोटाला

Rug pull का शाब्दिक अर्थ किसी के नीचे से गलीचा खींचना है। ये इस बात की ओर इशारा करता है, जब कोई शख्स अपना सपोर्ट खींचते हुए अचानक किसी को धोखा देता है। क्रिप्टोक्यूरेंसी इंडस्ट्री के लिए Rug Pull एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसकी वजह से हर साल इस तरह के घोटालों से अरबों डॉलर का नुकसान होता है। चैनालिसिस (Chainalysis) की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि 2021 में हुए सभी क्रिप्टोकरेंसी घोटालों में 36 प्रतिशत से ज्यादा योगदान Rug pull क्रिप्टो का है।

क्रिप्टोकरेंसी Rug pull घोटाले से कैसे बचें?

Rug Pull क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से बचने के लिए निवेशकों को सतर्क रहने के साथ ही इन सावधानियों का पालन करना चाहिए।

1- रिसर्च करें

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने से पहले, उस प्रोजेक्ट का मकसद समझने के लिए अच्छी तरह रिसर्च करें। प्रोजेक्ट टीम की जांच करें और उनके ट्रैक रिकॉर्ड का मूल्यांकन करें।

2- हाई रिटर्न के लालच में न पड़ें

कम रिस्क के साथ हाइएस्ट रिटर्न का वादा करने वाले प्रोजेक्ट से सतर्क रहें। क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट में जोखिम होता ही है और गारंटीड रिटर्न का वादा आमतौर पर घोटाला ही होता है।

3- सोशल मीडिया हाइप से सतर्क रहें

जिन प्रोजेक्ट्स को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर जरूरत से ज्यादा प्रचारित किया जाता है, वो काफी हद तक संदेह पैदा करते हैं। घोटालेबाज अक्सर अपने फर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स से सावधान रहें।

4- रिस्क लेने का आकलन करें

आप अपने रिस्क लेने की क्षमता का आकलन करें। केवल उन्हीं फंडों में निवेश करें, जिन्हें खोने का जोखिम आप उठा सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी निवेश हायर रिस्क वाले होते हैं और इसमें सिर्फ उस पैसे का निवेश करना ही ठीक होता है, जो आपकी फाइनेंशियल कंडीशन को खतरे में न डाले।

ये भी देखें : 

कनाडा को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा भारत, अब उठाया ये कदम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts