GST: जिम की फीस और सैलून का खर्चा अब हो जाएगा कम, जानें नई कीमतें

Published : Sep 04, 2025, 02:56 PM IST
GST Gym-Salon New Cost

सार

GST on Gym and Salon Services 2025: जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब घटाकर जिम, सैलून जैसी सर्विसेज को सस्ता कर दिया है। अब 18% की जगह सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा, जिससे सालाना जिम मेंबरशिप और ग्रूमिंग खर्चों पर हजारों रुपए की बचत होगी।

GST Gym-Salon New Cost: क्या आप भी हर महीने जिम की फीस भरते-भरते परेशान हो गए हैं? या फिर सैलून जाकर हेयरकट, शेविंग या ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने के बाद बिल देखकर चौंक जाते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है। जीएसटी (GST) काउंसिल की 56वीं मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे अब इन सर्विसेज का खर्चा काफी कम हो जाएगा। नए रेट्स 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। जानिए इससे आपके कितने पैसे बचेंगे...

GST में अब सिर्फ 2 स्लैब

3 सितंबर 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि जीएसटी के चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) की जगह अब सिर्फ दो 5% और 18% रहेंगे। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, कार और AC जैसे आइटम्स सस्ते होंगे। लेकिन सबसे ज्यादा राहत उन लोगों को मिलेगी जो जिम-योगा क्लास, सैलून या ब्यूटी पार्लर जैसी सर्विसेज लेते हैं।

जिम पर अब कितना टैक्स लगेगा?

पहले इन सर्विसेज पर 18% GST लागू होता था। यानी अगर आप 2,000 रुपए की जिम मेंबरशिप लेते थे, तो आपको 2,360 रुपए चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब नया टैक्स रेट सिर्फ 5% है। इसका मतलब है कि वही मेंबरशिप अब आपको सिर्फ 2,100 रुपए में मिलेगी। इसी तरह, अगर आपने 500 रुपए का हेयरकट कराया तो पहले उस पर 90 रुपए टैक्स जुड़ जाता था यानी आपको 590 रुपए देने पड़ते थे। अब नए रेट्स के बाद सिर्फ 25 रुपए ही टैक्स लगेगा और कुल 525 रुपए देने होंगे। यानी साफ है कि फिटनेस और पर्सनल केयर का खर्चा काफी कम हो जाएगा।

कहां-कहां मिलेगा फायदा?

  • जिम मेंबरशिप
  • योग सेंटर की फीस
  • सैलून और हेयरकट सर्विसेज
  • नाई की दुकान (बार्बर शॉप)
  • स्पा और वेलनेस सेंटर्स

कितनी होगी बचत?

पहले अगर आपकी सालाना जिम फीस 24,000 रुपए थी, तो उस पर 4,320 रुपए GST जुड़कर आपको कुल 28,320 रुपए देना पड़ता था। अब उसी फीस पर टैक्स सिर्फ 1,200 रुपए लगेगा और कुल खर्चा 25,200 रुपए होगा यानी सीधे 3,120 रुपए की बचत होगी। अगर आप महीने में एक बार 1,000 रुपए का सैलून बिल देते हैं, तो सालभर में आपके ऊपर पहले 2,160 रुपए टैक्स जुड़ जाता था। अब वही टैक्स घटकर सिर्फ 600 रुपए रह जाएगा और साल में आपकी 1,560 रुपए की बचत होगी।

GST का यह बदलाव क्यों अहम है?

आज के समय में फिटनेस और पर्सनल ग्रूमिंग सिर्फ शौक नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुकी है। युवा ही नहीं, मिडिल एज और सीनियर सिटीजन भी जिम, योग और वेलनेस सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। GST में कटौती से आम लोग ज्यादा आसानी से इन सेवाओं को अफोर्ड कर पाएंगे, फिटनेस इंडस्ट्री को नया बूस्ट मिलेगा और छोटे सैलून और बार्बर शॉप की कस्टमर्स संख्या बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें- GST स्लैब चेंज: इन 15 स्टॉक्स में आ सकते हैं धमाकेदार मूव्स, देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें- Gold GST: गोल्ड ज्वैलरी लेने से पहले ये 5 ट्रिक्स अपनाएं, हजारों रुपए बचाए!

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें