GST Slab Cut Impact on Share Market: जीएसटी स्लैब चेंज के बाद 22 सितंबर से दो-स्लैब (5% और 18%) लागू होंगे। इससे FMCG, इंश्योरेंस, रिन्यूएबल्स, फार्मा और ऑटो सेक्टर के कई स्टॉक्स निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आए हैं। देखिए ब्रोकरेज रिपोर्ट्स...
Top 15 Stocks to Watch: GST स्लैब में बदलाव के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। 22 सितंबर से दो-स्लैब स्ट्रक्चर (5% और 18%) लागू करने का ऐलान किया है। इस बदलाव को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म्स ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, FMCG, इंश्योरेंस, रिन्यूएबल्स, फार्मा और ऑटो सेक्टर में कई स्टॉक्स निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आए हैं। इनमें 15 स्टॉक्स में जबरदस्त मूव्स देखने को मिल सकते हैं। देखिए पूरी लिस्ट...
GST स्लैब चेंज के बाद 15 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज व्यू
Britannia Share: मॉर्गन स्टेनली ने कहा, GST 5% से फूड प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी, CLSA के मुताबिक कीमतें 6–11% घट सकती हैं।
Colgate Share: ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के मुताबिक, इसका फायदा पूरे पोर्टफोलियो पर दिख सकता है, इनपुट टैक्स कटने से बिक्री बूस्ट होगी।
Nestle Share: मॉर्गन स्टेनली ने कहा, स्टेपल्स की मांग बढ़ेगी, अनऑर्गनाइज़्ड से ऑर्गनाइज्ड शिफ्ट होगा।
Tata Consumer Share: मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर डिमांड बूस्ट, लॉन्ग टर्म निवेश के लिए स्ट्रॉन्ग।
Avenue Supermarts Share: मॉर्गन स्टेनली का कहना है, DMart के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। रिटेल और डिस्क्रिशनरी प्रोडक्ट्स में बढ़ती बिक्री, लॉन्ग टर्म में मजबूत है।
Vishal Mega Mart Share: मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में बताय गया कि इनपुट टैक्स कट से कंज्यूमर ट्रैफिक और सेल्स में तेजी आ सकती है।
Page Industries Share: मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, क्लोथ्स-डिस्क्रिशनरी ब्रांड्स में लॉन्ग टर्म ग्रोथ मजबूत है।
SBI Life Insurance Share: CLSA के अनुसार, प्रीमियम 1–4% बढ़ सकते हैं, मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी को मजबूत बताया।
HDFC Life Share: मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, इंडिविजुअल लाइफ, हेल्थ, सेविंग्स पॉलिसी टैक्स फ्री होने से लॉन्ग टर्म में मजबूती।
Max Life Insurance Share: मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, GST छूट से प्रीमियम सस्ता होगा, कवरेज बढ़ेगी।
Waaree Energies Share : ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा, FY25–28 में भारत का सोलर PV डिमांड 1.4 गुना बढ़ेगा, इसका टारगेट प्राइस 3,710 रुपए दिया।
Premier Energies Share: नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई कैपेसिटी बढ़ने से स्टेबल ग्रोथ आएगी। टारगेट प्राइस 1,100 रुपए रखा है।
Lupin Share: नोमुरा की रिपोर्ट के अनुसार, कॉम्प्लेक्स जेनेरिक्स में मजबूत, US FDA अप्रूवल से US एक्सपोर्ट बढ़ेगा, टारगेट 2,350 रुपए।
Maruti Suzuki Share: नोमुरा ने ईवी-ई-विटारा और Victories एसयूवी लॉन्च होने के बाद टारगेट 13,113 रुपए दिया है।
InterGlobe Aviation Share: ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इंडिगो वाली कंपनी पर बाय कॉल देते हुए टारगेट प्राइस 6,920 रुपए रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार, फ्लीट एक्सपैंशन और MRO फैसिलिटी मिलेगी।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई स्टॉक या निवेश संबंधी जानकारी व्यक्तिगत निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले हमेशा फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है।
