7वीं पास के खाते में आए 11000 Cr, चंद मिनटों में छाप डाले इतने सारे पैसे

गुजरात में एक शख्स के खाते में बैंक की गलती से करोड़ों रुपए आ गए। शेयर बाजार के जानकार होने के कारण उसने इस मौके का फायदा उठाया और कुछ ही देर में लाखों कमा लिए।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 24, 2024 9:28 AM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में 7वीं तक पढ़े एक शख्स ने महज 30 मिनट में ही 5.64 लाख रुपए कमा लिए। हुआ यूं कि गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बैंक की गड़बड़ी की वजह से एम्ब्रॉयडरी का काम करने वाले रमेशभाई सगर के खाते में 11,677 करोड़ रुपए आ गए। घटना करीब दो साल पुरानी है। तब वह 5 साल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी करते थे। अचानक से इतना बड़ा अमाउंट देखकर उनकी आंखों में चमक आ गई। उन्होंने दो करोड़ रुपए उठाए और शेयर बाजार में लगा दिए। करीब आधे घंटे में ही साढ़े 5 लाख रुपए कमा लिए। जानिए फिर क्या हुआ...

जब अचानक से खाते में आ गए 11,677 करोड़

Latest Videos

26 जुलाई, 2022 को रोज की तरह सुबह 9.30 बजे रमेशभाई ट्रेडिंग करने के लिए बैठे थे और दो-तीन ट्रेड ही किए थे। बाजार में ज्यादा कुछ नहीं था तो 11.30 बजे तक इंतजार किया और फिर अपना अकाउंट चेक किया, जिसमें 11,677 करोड़ रुपए आए थे। उनकी आंखों में चमक आ गई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनकी जिंदगी बदलने वाला पल था। उन्होंने कहा- 'मुझे पता चल गया था कि यह पैसा मेरे पास सिर्फ थोड़ी ही देर रहना वाला है, इसे बैंक को वापस करना ही होगा, तभी मुझे लगा, क्यों न आधे घंटे इससे ही निवेश करूं। मैं रोजाना ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपए से ट्रेडिंग करता था।'

30 मिनट में कमाए 5.64 लाख रुपए

रमेशभाई सगर ने आगे बताया, 'मैंने खाते में जमा रकम से दो करोड़ रुपए बैंक निफ्टी कॉल-पुट में डाल दिया। तब मुझे नुकसान को लेकर जरा सी भी चिंता नहीं हुई, क्योंकि मुझे शेयर मार्केट की नॉलेज थी। मैंने पैसे डालकर ट्रेड लिया और 30 मिनट के अंदर ही 5.64 लाख का फायदा हो गया। इसके बाद मेरा मुनाफा छोड़ बैंक वालों ने अपना पैसा वापस ले लिया।'

इस तरह बाहर आई बात

रमेश भाई ने एक मीडिया इंटरव्य में बताया कि, जब मैंने मुनाफा कमाया तो अपने एक दोस्त को इसके बारें में बताया, वो मीडिया में ही काम करता है. उसने कहा कि यह तो बहुत बड़ी खबर है, इसे तो हर किसी के सामने लाना चाहिए और फिर इसकी जानकारी सभी को लग गई। इसके बाद तो मेरे पास पार्टी के लिए फोन आने शुरू हो गए। उस दिन मेरे पास करीब 500 बार कॉल आए।' रमेशभाई ने बताया कि उस दिन उनके ही नहीं बिहार के एक शख्स के खाते में भी उतना ही पैसा जमा हुआ था लेकिन रमेश भाई ने तो इस मौके का पूरा फायदा उठाया और जमकर नोट छापे।

7वीं तक पढ़ाई, खेती छोड़ बिजनेस शुरू

रमेशभाई सगर ने बताया कि उनकी पढ़ाई सिर्फ 7वीं तक ही हुई है। वह पोरबंदर में खेती का काम करते थे। 16 साल की उम्र में अहमदाबाद आ गए और एम्ब्रॉयडरी का काम करने लगे। 4-5 साल की नौकरी के बाद 2008 में अपना काम शुरू किया और करीब 2017 में शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत की। इसके बाद ऑप्शन-ट्रेडिंग सीखा और जिस दिन खाते में पैसे आए, उस दिन उन्होंने इसी से शेयर मार्केट का दांव चला।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

देश की सबसे दानवीर महिला ने खरीदे इस कंपनी के 8 लाख शेयर, सरपट दौड़ा Stock

 

100 शेयर, 6 दशक और 85 साल का बुजुर्ग..कैसे लावारिस स्टॉक ने बना दिया करोड़पति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024