गांव की महिलाएं बनें खुद की बॉस: घर बैठे शुरू करें चूड़ियों का बिजनेस, कम पैसों में तगड़ी कमाई!

Published : Sep 30, 2025, 06:44 PM ISTUpdated : Sep 30, 2025, 06:47 PM IST
Lac Bangles Business

सार

Lac Bangles Business: लाख की चूड़ियों का बिजनेस कम निवेश में कमाई का शानदार मौका है। यह पारंपरिक और सांस्कृतिक मांग वाली इंडस्ट्री है, जिसमें मशीन और तकनीक की जरूरत कम है। सही प्लानिंग से आप घर बैठे इस काम को शुरू कर सकते हैं। 

Home Based Business Ideas: चूड़ियां भारतीय महिलाओं का श्रृंगार होती हैं। ये सिर्फ फैशन नहीं, हमारी संस्कृति और परंपरा का भी हिस्सा है। खासकर लाख की चूड़ियां, जो चमकदार और टिकाऊ होती हैं, हर त्योहार और शादी में महिलाओं की पहली पसंद बनती हैं। अगर आप घर बैठे कम निवेश में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो लाख की चूड़ियों का कारोबार आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसे सीखना आसान है। कम पैसों में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है यानी यह एक एवरग्रीन बिजनेस है। सबसे बड़ी बात कि इसे शुरू करने के लिए ज्यादा तकनीकी चीजों की जरूरत भी नहीं। गांव की महिलाएं के लिए ये एकदम आसान बिजनेस है। तो चलिए जानते हैं पूरी प्रोजेक्ट प्रोफाइल, खर्च और प्रॉफिट...

लाख की चूड़ियां बनाने में कितना खर्च लगेगा?

1. कैपिटल खर्च

शेड और बिल्डिंग- 60,000 रुपए

इक्विपमेंट- 5,000 रुपए

कुल- 65,000 रुपए

2. वर्किंग कैपिटल

कच्चा माल, मजदूरी, पैकिंग और अन्य- 54,000 रुपए

कुल खर्च- 1,19,000 रुपए

अगर बिल्डिंग किराए पर ली जाए तो खर्च और भी कम हो सकता है।

कितनी कमाई हो सकती है?

सालाना प्रोडक्शन- 12,000 चूड़ियां

प्रति चूड़ी कीमत- 27 रुपए

सालाना बिक्री- 3,28,100 रुपए

कच्चा माल, मजदूरी और अन्य खर्च- 2,60,000 रुपए

नेट प्रॉफिट- करीब 68,000 रुपए

बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले सामग्री तैयार करें। इसके लिए आपको लाख, टाइटेनियम पाउडर, रेजिन, पॉलिश और कुछ सिंपल इक्विपमेंट चाहिए। 
  • इसके बाद प्रोडक्शन शुरू करें। 
  • चूड़ियां बनाने की प्रक्रिया दो स्टेप्स में पूरी हो जाती है, जो आसान और तेज है। 
  • जब चूड़ियां बन जाएं, तो उन्हें बेचना शुरू करें। आप इन्हें लोकल मार्केट, त्योहारों के मौके पर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते हैं। 
  • शुरुआत में छोटे पैमाने पर बनाएं और धीरे-धीरे बिक्री और प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं। 
  • इस बिजनेस को सरकारी सपोर्ट भी मिल सकता है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने 'ग्रामोद्योग रोजगार योजना' से इसमें मदद मिल सकती है।

लाख की चूड़ियों का मार्केट और डिमांड

  • लाख की चूड़ियां गांव और शहर दोनों मार्केट में पसंद की जाती हैं।
  • पारंपरिक और किफायती होने के कारण महिलाएं इन्हें हर अवसर पर खरीदती हैं।
  • निर्माण प्रक्रिया बेहद सिंपल है और सिर्फ दो चरणों में पूरी हो जाती है।
  • कम तकनीकी जानकारी और कम निवेश में शुरू किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई वित्तीय और बिजनेस संबंधी जानकारी kviconline.gov.in से ली गई है। इस बिजनेस में संभावित मुनाफा और रिस्क अलग-अलग मार्केट, लोकेशन, स्केल और प्रोडक्ट क्वालिटी पर निर्भर करता है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या बिजनेस कंसल्टेंट से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- गुलकंद बनाओ, पैसे कमाओ! सरकारी सपोर्ट से शुरू करें बिजनेस, सिर्फ ₹1.5 लाख में

इसे भी पढ़ें- Business Idea: गेहूं से होगी जमकर कमाई, बस घर से शुरू करें ये काम

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें