IRCTC New Rule: मेरे पास आधार कार्ड नहीं तो क्या 1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुक नहीं होगी?

Published : Sep 30, 2025, 12:35 PM IST
IRCTC New Rule 2025

सार

IRCTC New Rule 2025: 1 अक्टूबर से IRCTC में जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए आधार OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य होगा। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो पहले 15 मिनट में टिकट बुक करना मुश्किल होगा। काउंटर और एजेंट्स दोनों के लिए नियम लागू होंगे। 

Railway Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे ने IRCTC टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है। 1 अक्टूबर 2025 से जनरल रिजर्वेशन यानी सामान्य आरक्षण टिकट बुक करते समय आधार बेस्ड OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य होगा। इसका मतलब साफ है, अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो पहले 15 मिनट में टिकट बुक करना मुश्किल होगा। ऐसे में कई सवाल हैं, जैसे क्या आधार न होने पर टिकट बुक नहीं होगा? क्या कंफर्म टिकट मिलने में किसी तरह की दिक्कत आएगी? आइए विस्तार से समझते हैं नए नियम को...

IRCTC का नया नियम क्यों आया?

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस बदलाव का मकसद फर्जी आईडी और कालाबाजारी रोकना, एजेंट्स की गलत बुकिंग पर लगाम लगाना, बॉट्स से होने वाली बुकिंग को रोकना है यानी अब टिकट बुकिंग पूरी तरह सेफ और पारदर्शी होगी।

ट्रेन टिकट बुकिंग में आधार वैरिफिकेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करें।
  • टिकट बुक करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • OTP डालने के बाद ही आपकी टिकट बुकिंग कंफर्म होगी।

अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं तो क्या होगा?

IRCTC का नया नियम साफ करता है कि जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP वैरिफिकेशन अनिवार्य है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो OTP नहीं आएगा और टिकट बुकिंग फेल हो जाएगी।

क्या बिना आधार ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे?

नए नियम के अनुसार, पहले 15 मिनट में कंफर्म टिकट बुक करना सिर्फ आधार लिंक्ड अकाउंट वालों के लिए संभव होगा। काउंटर से टिकट बुक करने वालों के लिए भी आधार नंबर और OTP जरूरी होगा। बिना आधार के टिकट बुक करने का कोई और तरीका रेलवे ने नहीं बताया है।

क्या अब ट्रेन टिकट एजेंट्स नहीं बुक कर पाएंगे?

रजिस्टर्ड टिकट एजेंट पहले 10 मिनट तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे। उसके बाद भी एजेंट्स को यात्रियों का आधार नंबर और ओटीपी देना होगा।

अगर ट्रेन टिकट बुक करते समय कोई समस्या आए तो क्या करें?

अगर ट्रेन टिकट बुक करते समय OTP नहीं आता या आधार लिंक में दिक्कत है, तो आप IRCTC हेल्पलाइन 139 पर कॉल करके मदद पा सकते हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर मदद ली जा सकती है। आधार से जुड़ी समस्या के लिए UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर संपर् कर सकते हैं।

IRCTC के नए नियम से हमारा क्या फायदा होगा?

  • वेटिंग लिस्ट कम होगी।
  • टिकट जल्दी कंफर्म होंगे।
  • बुकिंग पूरी तरह सेफ और फर्जी बुकिंग से मुक्त होगी।

इसे भी पढ़ें- IRCTC Ticket Cancel Charges: टिकट कैंसिल करने पर कितने पैसे कटेंगे और कितना मिलेगा रिफंड?

इसे भी पढ़ें- रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार