Stock Market October 2025 Update: शेयर बाजार कब-कब बंद, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं?

Published : Sep 30, 2025, 09:51 AM IST
Stock Market Holidays

सार

Stock Market Holidays: शेयर बाजार अक्टूबर 2025 में 11 दिन बंद रहेगा, जिसमें फेस्टिवल्स छुट्टियां हैं। दिवाली पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होगी और सभी ट्रेड सेटलमेंट के लिए बाध्य होंगे। जानिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट... 

Share Market October 2025 Holidays: अक्टूबर के महीने में फेस्टिवल्स की भरमार है। शेयर बाजार निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए भी यह महीना खास होने वाला है। अक्टूबर में शेयर बाजार में कुछ छुट्टियां और दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग का अवसर है। अगर आप भी ट्रेड करते हैं तो पूरे महीने का शेड्यूल जानना जरूरी है, ताकि आपके निवेश और ट्रेडिंग प्लान में कोई परेशान न आए। छोटे-छोटे अहम दिन और त्योहार इस महीने निवेश के नजरिए से अहम हो सकते हैं। जानिए अक्टूबर 2025 में स्टॉक मार्केट कब बंद रहेंगे, कब ट्रेडिंग होगी और दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

अक्टूबर में शेयर मार्केट कितने दिन बंद रहेंगे?

अक्टूबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही शनिवार और रविवार शामिल होने के कारण कुल 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। NSE और BSE द्वारा जारी अधिकारिक ट्रेडिंग कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर में तीन अवसरों पर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिवाली पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन भी आयोजित किया जाएगा।

अक्टूबर 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियां

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती और दशहरा

21 अक्टूबर- दिवाली, लक्ष्मी पूजन

22 अक्टूबर- दिवाली, बलिप्रतिपदा

इस साल शेयर बाजार में अन्य छुट्टियां

5 नवंबर- प्रकाश गुरु पर्व श्री गुरु नानक देव

25 दिसंबर- क्रिसमस

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 कब है?

NSE और BSE के 22 सितंबर के सर्कुलर के अनुसार, दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग का समय 21 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित किया गया है। जिसका समय 1:45 PM से लेकर 2:45 PM होगा। ट्रेड मॉडिफिकेशन की अंतिम समय सीमा 2:55 PM होगी। सर्कुलर में कहा गया है कि इस मुहूर्त ट्रेडिंग में किए गए सभी ट्रेड से सेटलमेंट की जिम्मेदारी होगी।

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?

मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली पर आयोजित एक विशेष, प्रतीकात्मक एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र है, जो नए सम्वत की शुरुआत का उत्सव मनाने के लिए किया जाता है। 2025 में यह सत्र सम्वत 2082 की शुरुआत के लिए आयोजित होगा। ट्रेडिंग सभी सेगमेंट्स में होगी, जैसे- इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस, सिक्योरिटीज लेंडिंग और बोरॉइंग (SLB)। ट्रेडिंग रुझान और रिटर्न की बात करें तो इतिहास में मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आमतौर पर पॉजिटिव रिटर्न देता है, भले ही ट्रेडिंग वॉल्यूम कम हो। पिछले 16 साल में 13 बार बेंचमार्क इंडेक्स ने ग्रीन क्लोज किया।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई स्टॉक्स और निवेश से जुड़ी जानकारी किसी भी प्रकार का फाइनेंशियल या निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या निवेश एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स

इसे भी पढ़ें-10 साल में 1 करोड़ रुपए कैसे कमाएं? हर महीने कितने की SIP जरूरी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार