PF किसी भी कर्मचारी के लिए इमरजेंसी फंड होता है। लेकिन बेहद कम लोग ही जानते होंगे, कि वो चाहें तो पीएफ अकाउंट से इमरजेंसी में लोन ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम होते हैं। जानते हैं ऑनलाइन कैसे निकालें पीएफ खाते से लोन?
How to Apply PF Loan online: पीएफ यानी प्रोविडेँट फंड किसी भी कर्मचारी के लिए एक इमरजेंसी फंड की तरह होता है। हालांकि, बेहद कम लोग ही ये बात जानते होंगे, कि आप चाहें तो अपने पीएफ अकाउंट से इमरजेंसी में लोन भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम होते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप अपने पीएफ खाते से लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा PF खाते से लोन?
जानें PF खाते से कितना लोन मिल सकता है?
किसी भी पीएफ खाते में लोन उसमें जमा रकम के बेस पर मिलता है। पीएफ खाता खुलने के कम से कम 3 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। बता दें कि घर खरीदने या फिर होम लोन की किस्त चुकाने के लिए पीएफ खाते में जमा रकम का करीब 90% तक लोन लिया जा सकता है।
कैसे चुकाना होता है लोन का पैसा?
पीएफ खाते से लोन ली गई रकम को चुकाने यानी रीपेमेंट के लिए कम से कम 2 साल यानी 24 महीने का समय होता है। आप चाहें तो लोन की रकम को मासिक आधार पर या फिर एकमुश्त भी जमा करा सकते हैं।
PF खाते से लोन के लिए क्या करना होगा?
- पीएफ खाते से लोन लेने के लिए सबसे पहले पहली शर्त ये है कि आप नौकरी के दौरान ही इससे एडवांस रकम (लोन) निकाल सकते हैं।
- इसके अलावा लोन निकालने के लिए आपको फॉर्म 31 जमा कराना होगा। इसके ईपीएफ एडवांस फॉर्म भी कहते हैं।
- अगर आप बेटी की शादी के लिए लोन चाहते हैं तो शादी का कार्ड दिखाना होगा। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे बैंक डिटेल, पीएफ खाता संख्या आदि की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन कैसे निकालें PF खाते से लोन?
- पीएफ खाते से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप सबसे पहले EPFO के पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस में क्लेम सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने 4 डिजिट वाले बैंक अकाउंट को वैरिफाई करना होगा।
- इसके बाद आप Proceed for online claim पर क्लिक करें।
- फिर आप PF Advance और फॉर्म 31 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप पीएफ की रकम निकालने की वजह को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप खाते से जितनी रकम चाहते हैं वो भरें और जिस अकाउंट में पैसा चाहते हैं उसके चेक की कॉपी अपलोड कर दें।
- इसके बाद अपना पता डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद आपको Get Aadhaar OTP का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सबमिट कर दें।
ये भी देखें :